मिचेल स्टार्क ने लिए ट्रेविस हेड के मजे, शून्य पर आउट करके बोले- उनको जल्दी जाता देख... 

मिचेल स्टार्क ने लिए ट्रेविस हेड के मजे, शून्य पर आउट करके बोले- उनको जल्दी जाता देख... 

4 months ago | 24 Views

IPL 2024 क्वॉलिफायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका मिचेल स्टार्क ने निभाई। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को पावरप्ले में पस्त कर दिया। सबसे पहले मिचेल स्टार्क ने मैच की दूसरी गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज और अपने हमवतन खिलाड़ी ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया था। पारी के पांचवें ओवर में उन्होंने दो और शिकार किए। हालांकि, मैच के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड के मजे लिए। 4 ओवर में स्टार्क ने 34 रन खर्च किए और तीन बड़े विकेट चटकाए। इसके लिए उनको प्लेयर ऑप द मैच का अवॉर्ड मिला।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में प्लेयर ऑफ मैच अवॉर्ड हासिल करने के बाद मिचेल स्टार्क ने कहा, "हम जानते हैं कि पावरप्ले कितना महत्वपूर्ण है। ये वो दो टीमें थीं, जिन्होंने पावरप्ले में बल्ले से दबदबा बनाया है। हमें शुरुआती विकेट लेने और उनके मध्यक्रम में उतरने की जरूरत थी। जिस तरह से हेड और अभिषेक पूरे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, उन्हें विड्थ और अपनी भुजाएं खुली पसंद हैं। हमने सिर्फ गेंद को स्विंग कराने की कोशिश की और उन्हें विड्थ नहीं दी। बॉल को स्टंप टू स्टंप किया और कठिन लेंथ का प्रयास किया। स्पिनर प्रभावी थे और पूरा गेंदबाजी विभाग शानदार था।"

स्टार्क ने आगे ट्रेविस हेड के मजे लिए और कहा, "मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली रहा (हेड का विकेट लेने पर), उनकी पीठ को जल्दी देखकर अच्छा लगा, हमेशा ऐसा नहीं होता। हम हाल के दिनों में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। वे (अरोड़ा और हर्षित) देखने में रोमांचक हैं और प्रतिभाशाली हैं और कुशल हैं। यह देखना अच्छा है कि वे कितनी कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। हर्षित का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है। हमारा गेंदबाजी आक्रमण शानदार है, किसी को भी बाहर करना मुश्किल है। एक उम्रदराज और विदेशी खिलाड़ी के तौर पर यह देखना अच्छा है। इसमें कोई शक नहीं कि वे आईपीएल में और भारत के लिए भी कई विकेट लेंगे।" 

ये भी पढ़ें: rcb के एलिमिनेटर मैच से पहले विजय माल्या की अंतरआत्मा से आई है ये आवाज, tweet देख लोगों ने जमकर किया ट्रोल भी

trending

View More