ध्रुव जुरेल की बाज सी नजर से नहीं बच पाए मिचेल स्टार्क, पकड़ा ये अद्भुत कैच; VIDEO
1 month ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। भारत इस मैच में जीत की दहलीज पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 354 रनों का पीछा करते हुए चौथे दिन चायकाल तक 227 रन पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए अब मात्र 2 ही विकेट की दरकार है। चौथे दिन टी ब्रेक से पहले वॉशिंगटन सुंदर ने मिचेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका दिया। यह विकेट तो सुंदर के खाते में गया, मगर इसका क्रेडिट पूरी तरह से ध्रुव जुरेल को जाता है। शॉर्ट लेग की दिशा में जुरेल ने जो अद्भुत कैच पकड़ा उसे देखने के बाद हर कोई हैरान है।
पारी का 54वां ओवर लेकर आए वॉशिंगटन सुंदर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क लेग साइड में शॉट खेलना चाहते थे, मगर शॉर्ट लेग की दिशा में तैनात ध्रुव जुरेल की बाज सी नजर से वो नहीं बच पाए। जुरेल ने गेंद पर पूरी तरह से नजर रखी और शानदार रिफ्लेक्स दिखाते हुए एक हाथ से कैच कपड़ा। इस अद्भुत कैच को देखने के बाद वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी हैरान नजर आए। देखें वीडियो-
बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। उस समय ऐसा लगने लगा था कि पहले ही दिन भारत मैच में पिछड़ जाएगा, मगर जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर मेजबानों को 104 रनों पर ही ढेर कर दिया और पहली पारी के बाद 46 रनों की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाते हुए शानदार खेल दिखाया और 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। भारतीय बल्लेबाजी के दौरान विकेट भी थोड़ा आसान हो गया था। इस तरह टीम इंडिया ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 354 रनों का टारगेट रखा।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ जीत के एक-दो नहीं बल्कि पांच हीरो, बुमराह-यशस्वी के साथ ना भूलें इनका नाम