मिचेल स्टार्क ने तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कारनामा करने वाले बने नंबर-1 गेंदबाज

मिचेल स्टार्क ने तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कारनामा करने वाले बने नंबर-1 गेंदबाज

1 month ago | 5 Views

Mitchell Starc- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को पछाड़ा। ब्रेट ली ने यह कारनामा अपने करियर की 55वीं पारी में पूरा किया था, वहीं स्टार्क ने उनसे एक पारी कम लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में स्टार्क ने अपने 10 ओवर के कोटे में 33 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए।

मिचेल स्टार्क ने अपने इस स्पेल में अब्दुल्ला शफीक और सईम अयूब के साथ शाहीन अफरीदी का शिकार किया। वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वार्न, क्रेग मैकडरमोट और स्टीव वॉ के बाद 100 वनडे विकेट लेने वाले 6ठे गेंदबाज बने हैं।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम पारियों में 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज-

मिचेल स्टार्क- 54 पारियां

ब्रेट ली- 55

ग्लेन मैक्ग्रा- 56

शेन वार्न- 61

क्रेग मैकडरमोट- 71

स्टीव वॉ- 93

मिचेल स्टार्क का 26.1 गेंद प्रति विकेट का स्ट्राइक रेट इन छह खिलाड़ियों में सबसे अच्छा है, और ऑस्ट्रेलिया में कम से कम 50 वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में क्लिंट मैके (24.7) के बाद दूसरा सबसे अच्छा है।

मिचेल स्टार्क ने अपने घर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में स्टीव वॉ को पछाड़ दिया है। वॉ ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में 101 विकेट चटकाए थे, वहीं स्टार्क के नाम अब 102 सफलताएं हो गई है। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ब्रेट ली के नाम है जिन्होंने अपने करियर में 169 शिकार किए थे।

ये भी पढ़ें: पैट कमिंस को बल्ला दिखाना पड़ा कामरान को भारी, मिला कभी ना भूल पाने वाला सबक- Video

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# पाकिस्तान     # इंग्लैंड     # बाबर आजम    

trending

View More