मिचेल सैंटनर ने हवा में लपका अद्भुत कैच, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे फैन
3 months ago | 26 Views
द हंड्रेड में एक मैच के दौरान न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर मिचेल सैंटनर ने एक बेहतरीन कैच लपका। मिचेल सैंटनर ने लीड्स में लंदन स्पिरिट और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच द हंड्रेड मैच के दौरान माइकल पेपर का शानदार कैच लिया। लंदन स्पिरिट और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच द हंड्रेड का 29वां मैच खेला गया। इस मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लंदन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद में 8 विकेट खोकर 111 रन बनाए, इसके जवाब में नॉर्दर्न वारिश से प्रभावित मैच में 21 रन से जीत हासिल की।
लंदन स्पिरिट की ओर से बल्लेबाजी के लिए माइकल पेपर और जेनिंग्स ओपनिंग के लिए उतरे। मैच के दौरान 11वीं गेंद पर पीपर ने टॉपली की गेंद पर मिड ऑन पर बड़ा शॉट लगाया लेकिन सैंटनर ने गेंद का पीछा किया और अपनी नजरें बनाए रखी। उन्होंने मिड ऑन से दौड़ लगाते हुए गेंद का पीछा करते हुए डीप मिड ऑन के करीब गेंद को हवा में डाइव मारकर पकड़ा। पेपर तीन रन ही बना सके। द हंड्रेड ने अपने एक्स अकाउंट पर इस कैच का वीडियो शेयर किया है।
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को इस जीत से फायदा हुआ है और टूर्नामेंट में बने हुए हैं। 11 अंक के साथ वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। नॉकआउट चरण में स्थान सुरक्षित करने के लिए, उन्हें अपने आगामी मैच जीतने के लिए वेल्श फायर या मैनचेस्टर ओरिजिनल्स पर निर्भर रहना होगा।
आदिल रशीद सुपरचार्जर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। जिसकी मदद से नॉर्दर्न ने लंदन को 100 गेंद में 111 रन ही बनाने दिए। इंग्लैंड के लेग स्पिनर राशिद पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। मंगलवार की रात को उन्होंने मैट क्रिचली, शिमरॉन हेटमायर और आंद्रे रसेल जैसे प्रमुख बल्लेबाजों को मात्र 15 गेंदों में आउट कर स्पिरिट की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया।
ये भी पढ़ें: PCB का हैरतअंगेज फैसला, पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट मैच में दर्शकों की नो-एंट्री; आखिर क्या है माजरा?
#