मौजूदा WTC में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने मिराज, जडेजा-स्टोक्स के खास क्लब में भी मारी एंट्री

मौजूदा WTC में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने मिराज, जडेजा-स्टोक्स के खास क्लब में भी मारी एंट्री

1 hour ago | 5 Views

बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के इस साइकल में कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है। इस साइकल में मेहदी हसन मिराज 500 से ज्यादा रन और 30 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बन गए हैं। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो साइकल खेले जा चुके हैं, इस दौरान महज यह चौथा मौका है, जब किसी खिलाड़ी ने 500 से ज्यादा रन और 30 या इससे ज्यादा विकेट डब्ल्यूटीसी के एक साइकल में हासिल किए हैं। सबसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने किया था। स्टोक्स ने 2019-2021 डब्ल्यूटीसी साइकल में 1334 रन बनाए थे और 34 विकेट चटकाए थे, वहीं 2021-23 डब्ल्यूटीसी साइकल में दो खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया था।

2021-23 डब्ल्यूटीसी साइकल में स्टोक्स ने यह कारनामा फिर से दोहराया, जबकि भारत के रविंद्र जडेजा ने भी इस क्लब में एंट्री मारी। जडेजा ने 721 रन बनाए थे और 47 विकेट लिए थे, वहीं स्टोक्स ने 971 रन बनाए थे और 30 विकेट चटकाए थे। वहीं मेहदी हसन मिराज की बात करें तो उन्होंन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी ढाका टेस्ट मैच में यह कारनामा कर दिखाया है।

बांग्लादेश की दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने अपनी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की, इसके साथ ही वह इस साइकल में ऐसा करने वाले पहले ऑलराउंडर बन गए हैं। मिराज के खाते में 500 से ज्यादा रन दर्ज हो चुके हैं, जबकि मौजूदा साइकल में वह 34 विकेट भी चटका चुके हैं। इतना ही नहीं मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन भी मेहदी हसन मिराज के बैट से निकले हैं, जबकि अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट भी इन्होंने ही चटकाए हैं। मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट हो गया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 308 रन बना डाले।

बांग्लादेश ने एक समय 112 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे और उनके ऊपर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन इसके बाद मेहदी हसन मिराज और जाकिर अली ने मिलकर स्कोर 250 तक पहुंचाया और बांग्लादेश को पारी की हार से बचाया। जाकिर 58 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की वापसी से राहुल या सरफराज खान, किसका कटेगा पत्ता? आंखें खोल देंगे ये STATS

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बांग्लादेश     # दक्षिणअफ्रीका    

trending

View More