टीम इंडिया के इस फैसले से हैरान माइकल वॉन, बोले- मुझे समझ में नहीं आ रहा कि...

टीम इंडिया के इस फैसले से हैरान माइकल वॉन, बोले- मुझे समझ में नहीं आ रहा कि...

1 month ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने के भारत के फैसले से हैरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आशंका जताई है कि मैच अभ्यास के बिना भारतीय टीम ‘प्रतिस्पर्धी मानसिकता’ के साथ कैसे खेलेगी। भारत ने पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलने का फैसला किया है जबकि पिछले दो दौरों पर ऐसा नहीं हुआ था।

वॉन ने ‘फॉक्स स्पोटर्स ’ से कहा, ‘‘मुझे समझ में नहीं आ रहा कि भारत जैसी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलने से पहले ‘इंट्रा स्क्वाड’ (आपस में मुकाबला) मैच ही क्यो खेलना चाहती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में प्रतिस्पर्धी मानसिकता के साथ कैसे उतरेंगे। यह समय ही बतायेगा।’’

भारत ने अपनी ‘ए ’ टीम के साथ तीन दिवसीय ‘इंट्रा स्क्वाड’ मैच भी नहीं खेलने का फैसला किया है। वे पर्थ में वाका की मुख्य पिच पर अभ्यास पर फोकस कर रहे हैं।

भारतीय टीम प्रबंधन का मानना है कि वाका की मुख्य पिच पर उछाल पर्थ स्टेडियम की पिच जैसा है और इस पर अभ्यास करने से शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को फायदा होगा।

वॉन ने कहा, ‘‘मैं हैरान हूं कि यह भारतीय टीम एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलना चाहती। वाका की विच मुख्य पिच के जैसी है जिस पर समान उछाल है।"

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने भी पिछले साल भारत और इंग्लैंड के टेस्ट दौरों पर अभ्यास मैच नहीं खेले थे।

ये भी पढ़ें: BGT से पहले भारतीय टीम का आत्मविश्वास गिरा हुआ है, छुपकर तो वे प्रैक्टिस कर रहे हैं…पाकिस्तानी दिग्गज का दावा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# इंडिया     # ऑस्ट्रेलिया     # बॉर्डरगावस्करट्रॉफी    

trending

View More