रोहित, विराट-जडेजा के रिटारयमेंट पर बोले माइकल वॉन, कहा- उनकी जगह लेने के लिए टीम में काफी प्रतिभा है

रोहित, विराट-जडेजा के रिटारयमेंट पर बोले माइकल वॉन, कहा- उनकी जगह लेने के लिए टीम में काफी प्रतिभा है

2 months ago | 17 Views

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि टी20 विश्व कप जीत स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने का सही तरीका था। उन्होंने ये भी बताया कि इन दिग्गजों का स्थान लेने के लिए काफी टैलेंट मौजूद है। उनका मानना है कि ये खिलाड़ी और ज्यादा व्हाइट बॉल ट्रॉफी जीत सकते थे। टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविद्र जडेजा ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया है। 

वॉन ने सोमवार को क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में कहा, ''वे सभी सहमत होंगे कि ये जाने का बिल्कुल सही तरीका है लेकिन उन्हें और व्हाइट बॉल ट्रॉफियां जीतनी चाहिए थी। यह सोचकर कि उन्हें (रोहित को) एक और मैच जीतने में सत्रह साल लग गए, मुझे लगता है कि वह यह स्वीकार करने वाले पहले व्यक्ति होंगे कि उन्हें एक या दो और जीतने चाहिए थे।"

माइकल वॉन ने कहा कि अब ये खिलाड़ी टेस्ट, वनडे और इंडियन प्रीमियर लीग पर ज्यादा अच्छे से फोकस कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा, ''उन्होंने कहा, "बारबाडोस में जीत और ट्रॉफी अपने हाथ में लेकर बाहर जाना शानदार अनुभव रहा होगा। अब वे आराम से बैठकर टेस्ट क्रिकेट, थोड़ा वनडे क्रिकेट और आईपीएल में एमएस धोनी की तरह खेल सकते हैं और हमेशा खेलते रहेंगे। भारतीय क्रिकेट में उनकी जगह भरी जा सकती है क्योंकि उस टीम में काफी प्रतिभा है।"

लंबे ब्रेक पर रह सकते हैं रोहित, विराट और बुमराह, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए राहुल या हार्दिक को मिल सकती है कमान

भारतीय टीम ने पिछले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप के खिताब को जीतकर 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। इससे पहले 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीता था, जबकि 2007 में भारत ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। 

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, सेटबैक से लेकर कमबैक तक का शेयर किया वीडियो

#     

trending

View More