माइकल वॉन ने चुनी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीम, भारत को रखा लिस्ट से बाहर, इंडियन फैन्स बोले- थैंक यू

माइकल वॉन ने चुनी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीम, भारत को रखा लिस्ट से बाहर, इंडियन फैन्स बोले- थैंक यू

5 months ago | 30 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड जैसे देशों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की चार सेमीफाइनलिस्ट टीम को लेकर प्रिडिक्शन शेयर किया है। वॉन ने ट्विटर (अब X) पर उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। इन चार टीमों में माइकल वॉन ने ना इंडिया को जगह दी है और ना ही पाकिस्तान को। हालांकि वॉन की इस भविष्यवाणी से भारतीय क्रिकेट फैन्स काफी ज्यादा खुश हैं। दरअसल माइकल वॉन की भविष्यवाणियां ज्यादातर मौकों पर गलत साबित होती हैं, ऐसे में इंडियन क्रिकेट फैन्स इस बात से खुश हैं कि वॉन ने इस लिस्ट में भारत को नहीं रखा है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले माइकल वॉन ने टॉप-4 टीमों की रूप में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, इंडिया और पाकिस्तान को चुना था। 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें पहुंची थीं। वॉन के प्रिडिक्शन में से महज दो टीमें ही सेमीफाइनल का टिकट कटा पाई थीं, जबकि पाकिस्तान पांचवें और इंग्लैंड सातवें पायदान पर रहा था।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल के लिए वॉन ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमों को चुना है। वेस्टइंडीज को छोड़कर बाकी तीन टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। माइकल वॉन की एक नहीं कई भविष्यवाणी गलत हो चुकी हैं और यही वजह है कि इंडियन क्रिकेट फैन्स उनके इस प्रिडिक्शन पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः t20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं होने पर क्या टूट गए हैं संदीप शर्मा? ऐसे किया रिऐक्ट

trending

View More