माइकल वॉन और मिकी आर्थर ने न्यूयॉर्क की पिच पर उठाए सवाल, बल्लेबाजों की हालत हुई खराब

माइकल वॉन और मिकी आर्थर ने न्यूयॉर्क की पिच पर उठाए सवाल, बल्लेबाजों की हालत हुई खराब

3 months ago | 25 Views

भारत और आयरलैंड के बीच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 का आठवां मैच खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने बेहद कमजोर नजर आ रही है। हालांकि पिच को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। न्यूयॉर्क में ये विश्व कप का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच में भी काफी असमतल उछाल देखने को मिला है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और मिकी आर्थर ने पिच पर सवाल उठाए हैं।

माइकल वॉन ने भारत बनाम आयरलैंड मैच के दौरान सोशल मीडिया पर पिच को लेकर कमेंट किया है। वह पिच को देखकर हैरान रहे हैं। आयरलैंड की पारी के दौरान उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ''हैरान करने वाली पिच।'' मिकी आर्थर ने लिखा, ''न्यूयॉर्क की पिच बेहद खराब है।''

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें श्रीलंका की टीम 77 रन पर ही ढेर हो गई थी। श्रीलंका की टीम ने 19.1 ओवर में 77 के स्कोर पर 10 विकेट गंवा दिए थे। वहीं इसके जवाब में अफ्रीका ने 16.2 ओवर खेलने के बाद 4 विकेट पर 80 रन बनाए। 

IND vs IRE : हो गया कंफर्म, कोहली-रोहित करेंगे टी20 विश्व कप में पारी की शुरुआत, पहले मैच में इन चार खिलाड़ियों का कटा पत्ता

एक बार फिर आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए संघर्ष करते हुए नजर आ रही है। खबर लिखे जाने तक टीम ने आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई है। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने तीन, बुमराह-अर्शदीप ने 2-2 और अक्षर-सिराज को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर सुनील गावस्कर रह गए हैरान, सोशल मीडिया पर फैंस भड़के

trending

View More