MI vs SRH Playing XI: आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच, प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका?

MI vs SRH Playing XI: आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच, प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका?

18 days ago | 5 Views

MI vs SRH Playing XI: आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों में धुरंधरों की भरमार है। मुंबई इंडियंस में जहां तिलक वर्मा और सूर्य कुमार यादव हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद में अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन जैसे तमाम धाकड़ बल्लेबाज हैं। मुंबई की गेंदबाजी में भी ट्रेंट बोल्ट और बुमराह जैसे नाम हैं। वहीं, हैदराबाद के पास भी मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होता है कि दो दिग्गज टीमों के बीच मुकाबला क्या रंग लेता है। आइए जान लेते हैं आज के मैच में कैसी रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

मुंबई की चिंता रोहित
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात रोहित शर्मा की फॉर्म है। इस चक्कर में उन्हें वह शुरुआत नहीं मिल पा रही है, जो जीत की संभावना बढ़ा दे। पिछले मैच में मुंबई ने सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा को टॉप फोर में खिलाया था। अगर इस मैच में भी यही रणनीति आजमाई जाती है तो उन्हें विल जैक्स की जगह बेवोन जैकब्स या कॉर्बिन बॉश को उतारना होगा। कॉर्बिन बॉश ने मैच की पूर्व संध्या पर गेंदबाजी का लंबा अभ्यास किया था।

MI vs SRH Predicted Playing XI: MI का बड़ा दांव, कराची से सीधे अब वानखेड़े  में खेलेगा स्‍टार ऑलराउंडर, सनराइजर्स हैदराबाद में भी इस खिलाड़ी की वापसी!  - MI vs SRH ...

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स/कॉर्बिन बॉश/बेवोन जैकब्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा/विग्नेश पुथुर।

क्या कॉम्बिनेशन रखेगी SRH
सनराइजर्स हैदराबाद पिछले मैच में 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करके आ रही है। पंजाब के खिलाफ उसके बल्लेबाजों ने धुआं कर दिया। हालांकि गेंदबाजी अभी भी उनके लिए एक चिंता का विषय है। सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा। मैच की पूर्व संध्या पर दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर विआन मुल्डर गेंदबाजी अभ्यास करते नजर आए। उन्होंने अभिनव मनोहर और अनिकेत वर्मा समेत अन्य को गेंदबाजी की।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन:
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा/विआन मुल्डर।

ये भी पढ़ें: सुपर ओवर में जीत तो गई दिल्ली लेकिन बॉलिंग कोच मुनाफ पेटल पर लग गया जुर्माना, जानें क्यों

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहित शर्मा     # सचिन तेंदुलकर    

trending

View More