MI vs RCB: बेंगलुरु को वानखेड़े में जीते हुए हो गए 10 साल, मुंबई का रिकॉर्ड बेमिसाल; कौन जीतेगा आज का मैच?

MI vs RCB: बेंगलुरु को वानखेड़े में जीते हुए हो गए 10 साल, मुंबई का रिकॉर्ड बेमिसाल; कौन जीतेगा आज का मैच?

6 days ago | 5 Views

MI vs RCB Who Will Win Today Match: मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला आज यानी सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। एमआई वर्सेस आरसीबी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले होगा। आज का मैच कौन जीतेगा फैंस के जहन में यह बड़ा सवाल है। दरअसल, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की फॉर्म इस सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रही है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 साल से वानखेड़े में नहीं जीती है।

MI vs RCB Head To Head

मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड रिकॉर्ड पर डालें तो, दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 33 मैच खेले गए हैं जिसमें 19 मुकाबले जीतकर एमआई की टीम ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं आरसीबी को मुंबई के खिलाफ 14 जीत मिली है।

आज का मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है तो यहां का रिकॉर्ड भी काफी मायने रखता है। आरसीबी ने मुंबई को उन्हीं के गढ़ में आखिरी बार 2015 में हराया था। इसके बाद एमआई ने लगातार 6 बार उन्हें इस मैदान पर धूल चटाई है। ये रिकॉर्ड देखकर तो एमआई का पलड़ा ही आज के दिन भारी नजर आ रहा है।

कैसा है मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पॉइंट्स टेबल में हाल

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अभी तक 4 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ 1 ही जीत मिली है। यह जीत उन्होंने वानखेड़े के मैदान पर ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हासिल की थी। इसके अलावा एमआई चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स से हार चुकी है। मुंबई पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है।

बात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की करें तो उनका अभी तक का सफर काफी शानदार रहा है। आरसीबी 3 में से 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है। अगर आज बेंगलुरु मुंबई को हराने में कामयाब रहती है तो पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान भी हासिल कर सकती है।

ये भी पढ़ेंरिकी पोंटिंग बोले- हेड कोच के तौर पर मैं हार-जीत के लिए जिम्मेदार हूं, लेकिन मैच शुरू होने पर...
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More