MI vs SRH: IPL में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स की टक्कर, अब तक कौन रहा भारी? जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

MI vs SRH: IPL में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स की टक्कर, अब तक कौन रहा भारी? जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

14 days ago | 5 Views

MI vs SRH Head to Head: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज मुकाबले में उतरेगी तो उसका मनोबल थोड़ा बढ़ा हुआ होगा। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने स्कोर का बचाव करने के बाद वह एसआरएच के सामने फिर से उसी कारनामे को दोहराने की फिराक में होगी। हालांकि उसे सतर्क रहना होगा क्योंकि हैदराबाद के धुरंधरों ने पंजाब के खिलाफ जो कारनामा अंजाम दिया है, वह भी बहुत मायने रखता है। आइए जानते हैं दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ क्या रिकॉर्ड है।

दोनों के बीच 24वीं भिड़ंत
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में यह 24वीं भिड़ंत होगी। वहीं, वहीं मुंबई इंडियंस नौवीं बार अपने घरेलू मैदान, वानखेड़े स्टेडियम में एसआरएच का सामना कर रही होगी। मुंबई की टीम घर और बाहर दोनों ही जगहों पर थोड़ा फायदे में रही है। वहीं, एसआरएच की टीम वानखेड़े स्टेडियम में कुछ बड़ा नहीं कर पाई है। अब तक दोनों के बीच आईपीएल में 23 बार भिड़ंत हो चुकी है। इसमें मुंबई ने 13 और एसआरएच ने 10 बार जीत हासिल की है। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 8 मुकाबले हुए हैं। इनमें मुंबई ने छह और हैदराबाद ने दो मैचों में बाजी मारी है। दोनों टीमों के बीच पिछले चार मुकाबलों की बात करें तो यहां पर बात दो-दो से बराबर रही है।

mi vs srh head to head mumbai indians or sunrisers hyderabad which team is  strong know details | MI vs SRH Head to Head: मुंबई बनाम हैदराबाद मुकाबला आज,  जानिए हेड टू

दिलचस्प रही थी आखिरी टक्कर
दोनों के बीच आखिरी मुकाबला काफी दिलचस्प रहा था। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर एसआरएच ने 277 रनों का लक्ष्य तय किया था। मुंबई ने तिलक वर्मा के अर्धशतक और टिम डेविड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर यह लक्ष्य लगभग हासिल भी कर लिया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज शाम जब दोनों टीमें फिर से आमने-सामने होंगी तो मुकाबला किस तरह का होगा। वैसे एक बात तो तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: MI vs SRH Playing XI: आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच, प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका?

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईपीएल 2025     # बीसीसीआई    

trending

View More