अंपायर से पंगा लेना पड़ा भारी, अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर आईसीसी ने ठोका जुर्माना
1 day ago | 5 Views
तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फारूकी पर हरारे में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया।
यह उल्लंघन खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के अंतर्गत आता है जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से संबंधित है।
यह घटना गुरुवार को जिम्बाब्वे की पारी के पांचवें ओवर में हुई जब फारूकी की क्रेग इरविन के खिलाफ पगबाधा की अपील को ठुकरा दिया गया और उन्होंने इसका विरोध किया। मैच में डीआरएस उपलब्ध नहीं है, इसके बावजूद फारूकी ने रिव्यू का इशारा किया।
फारूकी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ दिया गया जिनका यह 24 महीने में पहला उल्लघंन था। उन्होंने मैच रैफरी एंडी पाइक्रोफ्ट द्वारा प्रस्तावित यह जुर्माना स्वीकार कर लिया।
अफगानिस्तान ने गुरुवार को दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को रिकार्ड 232 रनों से शिकस्त दी। इसी के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहला वनडे मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। अफगानिस्तान के 286 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 11 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। इसके बाद सिकंदर रजा और शॉन विलियम्स की जोड़ी ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
12वें ओवर में गजनफर ने शॉन विलियम्स (16) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाजी अफगानिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सका। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.5 ओवर में 54 के स्कोर पर सिमट गई। सिकंदर रजा (19) रन बनाकर नाबाद रहे।
अफगानिस्तान की ओर से ए एम गजनफर और नवीद जदरान ने तीन-तीन विकेट लिये। फजलहक फारूकी को दो विकेट मिले। अजमतउल्लाह ओमरजई ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें: अश्विन के पिता ने मेलबर्न और सिडनी जाने के लिए खरीदे थे टिकट, एक फोन कॉल से कैंसिल हुआ प्लान