Melbourne Weather Live Updates: बारिश के खलल के बाद शुरू हुआ खेल, क्या फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज?
16 hours ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जा रहा है। शनिवार को मैच के तीसरे दिन दूसरे सेशन के दौरान बारिश ने अड़ंगा लगा दिया। खेल रोके जाने के समय भारत का पहली पारी में स्कोर 97 ओवर में 326/7 था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन जुटाए। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी अपने पहले टेस्ट शतक के करीब हैं। वह 119 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद हैं। वह आठ चौके और एक छक्का जमा चुके हैं। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर (115 गेंदों में नाबाद 40) के संग आठवें विकेट के लिए 105 रन जोड़ लिए हैं। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था।
Melbourne Weather Live Updates
- बारिश के खलल के बाद खेल शुरू हो चुका है। नीतीश और सुंदर बल्लेबाजी के लिए पिच पर मौजूद हैं।
- बारिश रुक चुकी है। कवर हटाए जा रहे हैं। कुछ ही देर में खेल शुरू होने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार खेल साढ़े दस बजे शुरू होगा।
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के पहले तीन दिनों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान था। शुरुआती दो दिन तो बारिश ने खलल नहीं डाला लेकिन तीसरे दिन मौसम ने करवट बदल ली। शनिवार को सुबह को धूब खिली रही। वहीं, आज दोपहर में और शाम को बारिश की 16 प्रतिशत संभावना जताई गई। दूसरे सेशन का खेल जब खत्म होने वाला था तो बारिश ने दस्तक दे दी। ऐसे में अंपायर ने खराब रोशनी और हल्की बूंदाबांदी के कारण टी ब्रेक जल्दी लेने की घोषणा कर दी। मेलबर्न टेस्ट में बारिश के विलेन बनने के आसान नहीं। आखिरी दो दिनों में ज्यादातर धूप रहने की उम्मीद है।
भारत की मेलबर्न में तीसरे दिन पारी पांच विकेट पर 164 रन से शुरू हुई। मेहमान टीम को दिन का पहला झटका विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (28) के रूप में लगा। उन्होंने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। रविंद्र जडेजा ने 17 रन जोड़े। इसके बाद, नीतीश और सुंदर ने मोर्चा संभाला और भारत को फॉलोऑन से बचाया। एमसीजी पर तीसरा दिन बल्लेबाजी के लिये शानदार है चूंकि घास हट चुकी है और कूकाबूरा से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही। दूसरे दिन भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 82 और विराट कोहली ने 35 रन जुटाए। केएल राहुल ने 24 रनों का योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा (3) फिर सस्ते में पवेलियन लौटे।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहितशर्मा # ऑस्ट्रेलिया