मिलिए दुनिया के 'फास्ट' स्पिनर से, जो इंग्लैंड की टीम के लिए बन सकता है ट्रंप कार्ड
1 month ago | 5 Views
अगर आप क्रिकेट खेलते हैं या देखते हैं तो आपने गौर किया होगा कि दो ही तरह के गेंदबाज हमको देखने को मिलते हैं। एक होते हैं तेज गेंदबाज और एक होते है स्पिनर, लेकिन स्पिन और पेस बॉलिंग की इस दुनिया में एक नया एडिशन होने जा रहा है। जी हां, इंग्लैंड की टीम में एक गेंदबाज आया है, जो फास्ट स्पिन करता है। चौंकिए मत ये हम नहीं, बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। ये गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि इसी साल इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले डैन मूसली हैं, जो अपनी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
आपने देखा होगा कि एक स्पिनर बहुत कम बार गेंद को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेंक पाता है, लेकिन इंग्लैंड का ये स्पिनर लगातार ऐसा कर रहा है। वैसे तो ये गेंदबाज स्पिनर है, लेकिन गेंद बहुत तेज फेंकता है। क्रिकविज और ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार इस गेंदबाज ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 68mph यानी करीब 109.4 प्रति घंटा की रफ्तार से स्पिनर बॉलिंग की है, जो उन्हें दुनिया का सबसे तेज गेंदबाजी करने वाला स्पिनर बनाती है। यहां तक कि ये स्पिनर यॉर्कर पर खिलाड़ियों को बोल्ड कर देता है।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में डैन मूसली ने वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल को 72 मील प्रति घंटा की रफ्तार से भी तेज फेंकी गई यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया था, जिसकी रफ्तार किलोमीटर में 116.7kmph थी। 23 वर्षीय डैन मूसली पहली सीरीज खेल रहे हैं और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने इसी सीरीज के साथ डेब्यू किया। पहले मैच में एक ओवर किया था और कोई विकेट नहीं लिया था, लेकिन दूसरे मैच में दो विकेट उन्होंने निकले। अगर वे इसी गति और अच्छी लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं और कुछ वेरिएशन लेकर आए तो फिर वे इंग्लैंड के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: अगर पाकिस्तान नहीं हुआ राजी तो फिर इस देश में खेली जा सकती है चैंपियंस ट्रॉफी, सामने आई रिपोर्ट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# क्रिकेट # इंग्लैंड