IPL में मैक्गर्क की बढ़ी मुश्किल? अपने प्रदर्शन पर क्या बोला DC का स्टार बल्लेबाज
2 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के युवा जैक फ्रेजर-मैक्गर्क के लिए यह आईपीएल अच्छा नहीं रहा है। इस 23 साल के खिलाड़ी ने पिछले साल अपने आईपीएल डेब्यू में ही 234.04 की शानदार स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाकर प्रभावित किया था। इस सेशन में हालांकि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। छह मैचों के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्रबंधन ने उन्हें शुरुआती प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। इस तरह मैक्गर्क ने करियर की शुरुआत में ही आईपीएल के उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है।
अब भी मौका मिलने की उम्मीद
हालांकि मैक्गर्क बाकी मैचों में मौका मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। वह इस सत्र में अपने अब तक के प्रदर्शन से निराश नहीं हैं। मैक्गर्क ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहाकि यह साल बहुत अच्छा नहीं रहा। लेकिन आप इस खेल में बहुत अधिक परिणाम-आधारित नहीं हो सकते क्योंकि इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहाकि आपको बस प्रॉसेस पर भरोसा करने के साथ अपने मजबूत पक्ष का समर्थन करते रहना होता है। इसके साथ ही आपको अपनी कमजोरियों को मजबूत करने की कोशिश जारी रखनी होती है। उम्मीद है कि एक दिन यह बदल जाएगा और आप फिर से शुरुआत करेंगे। टी-20 क्रिकेट में ऐसा ही होता है।
डुप्लेसी की होगी वापसी?
चोट के कारण फाफ डुप्लेसी को इस सत्र में केवल तीन मैच खेलने का मौका मिला है। अभिषेक पोरेल और करुण नायर ने पिछले मैच में हालांकि पारी का आगाज करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान की शुरुआती एकादश में वापसी हो सकती है। मैक्गर्क ने कहाकि मेरी समझ से वह कल के मैच के लिए उपलब्ध है। उनके चयन के लिए उपलब्ध होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS मैच में अचानक पड़ी बाधा, क्यों रोकना पड़ा खेल; कितनी देर में होगा शुरू?