मयंक यादव, नीतीश रेड्डी की चमकी किस्मत, भारत के लिए किया डेब्यू; बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे पहला इंटरनेशनल मैच
1 month ago | 5 Views
युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत के लिए डेब्यू किया है। मयंक को मुरली कार्तिक ने और नीतीश को पार्थिव पटेल ने भारतीय कैप दी। तेज गेंदबाज हर्षित राणा को अपने मौके के लिए इंतजार करना होगा। मयंक ने इस साल के शुरू में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लगातार 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था लेकिन पसलियों में खिंचाव के कारण उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही हटना पड़ा था।
किसी भी खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ती है लेकिन 22 वर्षीय मयंक को उनके विशेष कौशल के कारण भारतीय टीम में जगह दी गई है। मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए चार मैच में सात विकेट लिए। मयंक ने अपने आईपीएल डेब्यू में खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ बाउंड्री के लिए तरसे भारतीय बल्लेबाज, 8वें ओवर में लगा पहला चौका
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !