
चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल के साथ ना हो जाए खेला, इंग्लैंड सीरीज में मिल सकता है आराम! ऋषभ पंत की चमकेगी किस्मत
2 months ago | 5 Views
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान एक-दो दिन में हो सकता है, इसी के साथ बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भी स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। 22 जनवरी से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। रिपोर्ट्स हैं कि इस सीरीज के लिए वनडे के नियमित विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है। केएल राहुल को आराम दिए जाने का मतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ सभी 8 मैचों में ऋषभ पंत को बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में केएल राहुल के जहन में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर डर रहेगा, मगर चयनकर्ता राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में चयनका आश्वासन देकर ही आराम दे रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को घर पर इंग्लैंड के खिलाफ आठ मैचों की सफेद गेंद की सीरीज से आराम दिया जाना तय है, जिसमें पांच T20I और तीन वनडे शामिल हैं।
हालांकि, राहुल को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आश्वासन दिया है कि उन्हें फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाएगा।
घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने TOI को बताया, "राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की कर ली गई है। इसलिए, उन्हें इंग्लैंड सीरीज से आराम दिया जाएगा।"
हालांकि वह मौजूदा समय में भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन राहुल वनडे मैचों में भारत के नंबर-1 विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने मिडिल ऑर्डर में खूब रन बनाए हैं।
केएल राहुल को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पारी का आगाज करने का मौका मिला था, इस बल्लेबाज ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका था। यही वजह थी कि राहुल को सीरीज के सभी 5 मुकाबले खेलने का मौका मिला था। हालांकि टीम इंडिया ने वह सीरीज 1-3 से गंवाई।
ये भी पढ़ें: इस हैरतअंगेज कैच ने जीता सचिन तेंदुलकर का भी दिल, बोले-किसने कहा कि उड़ना सिर्फ…
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"