मैथ्यू मॉट ने छोड़ा इंग्लैंड क्रिकेट का साथ, व्हाइट बॉल कोच के पद से हटे

मैथ्यू मॉट ने छोड़ा इंग्लैंड क्रिकेट का साथ, व्हाइट बॉल कोच के पद से हटे

3 months ago | 24 Views

मैथ्यू मॉट ने इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह दो साल तक टीम के साथ बने रहे थे। इंग्लैंड की टीम उनकी देखरेख में टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप के खिताब का बचाव नहीं कर सकी। हालांकि 2022 में टीम चैंपियन बनी थी। मार्कस ट्रेस्कोथिक ने अंतरिम आधार पर पदभार संभाला है। मॉट का इंग्लैंड के साथ चार साल का अनुबंध था लेकिन आईसीसी इवेंट में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन्हें दो साल में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।  

मैथ्यू मॉट ने जोर देकर कहा कि उन्हें अपने कोचिंग कार्यकाल पर बेहद गर्व है। उन्होंने कहा, ''मुझे इंग्लैंड की पुरुष टीम का कोच बनने पर बहुत गर्व है; यह मेरे लिए सम्मान की बात है। हमने पिछले दो सालों में सफलता प्राप्त करने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया है। मैं खिलाड़ियों, प्रबंधन और ईसीबी के सभी लोगों को उनके समर्पण, समर्थन और मेरे कार्यकाल के दौरान की गई कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं बहुत सारी अच्छी दोस्ती और अविश्वसनीय यादों के साथ यहां से जा रहा हूं।''

जोस बटलर सफेद गेंद के प्रारूप में इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक अंतरिम आधार पर कार्यभार संभालेंगे। इंग्लैंड को सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और उसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंग्लैंड के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन, माइक हसी और कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों से कोई एक मॉट की जगह ले सकता है। 

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार का कप्तानी से कटेगा पत्ता, ये खिलाड़ी 10 साल संभालेगा कमान? पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर का सनसनीखेज दावा #     

trending

View More