मैट हेनरी ने 5 विकेट लेकर पूरे किए 100 विकेट, नील वैगनर के रिकॉर्ड की बराबरी की

मैट हेनरी ने 5 विकेट लेकर पूरे किए 100 विकेट, नील वैगनर के रिकॉर्ड की बराबरी की

2 months ago | 5 Views

तेज गेंदबाज मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने वर्षा बाधित टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को पहली पारी में उसके न्यूनतम स्कोर 46 रन पर समेट दिया। तेज गेंदबाज विलियम ओरूर्क ने भी चार विकेट झटके। हेनरी ने 13.2 ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लिए। पांच विकेट हॉल लेने के साथ हैनरी न्यूजीलैंड के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड रिचर्ड हैडली के नाम है। उन्होंने 25 मैचों में ये कारनामा किया था। नील वैगनर और मैट हेनरी ने 26-26 मैचों में ये उपल्बिध हासिल की। ब्रूस टेलर ने 27वें मैच में न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए थे। मैट हेनरी ने सरफराज खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अश्विन और कुलदीप यादव को आउट किया।

चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत 31.2 ओवर में सिर्फ 46 रन ही बना सकी। इसी के साथ घरेलू पिच पर सबसे कम स्कोर बनाने का 37 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा। इससे पहले भारतीय टीम 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 रन पर ऑलआउट हुई थी।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

25 मैच - रिचर्ड हैडली

26 मैच - नील वैगनर

26 मैच - मैट हेनरी

27 मैच - ब्रूस टेलर

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कॉनवे का यह कैच देखकर आंखें रह जाएंगी फटी की फटी, गिल को ड्रॉप करना पड़ा भारी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More