मार्टिन गप्टिल ने LLC में मचाया तहलका, इरफान पठान की टीम के खिलाफ 242.59 के SR से ठोके 131 रन

मार्टिन गप्टिल ने LLC में मचाया तहलका, इरफान पठान की टीम के खिलाफ 242.59 के SR से ठोके 131 रन

2 months ago | 5 Views

Martin Guptill LLC: न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने बुधवार 2 अक्टूबर की रात भारत में जारी लीजेंड्स लीग 2024 में गर्दा उड़ाया। उन्होंने इरफान पठान की अगुवाई वाली टीम के गेंदबाजों की ऐसी सुताई की कि पूरी टीम इसे लंबे समय तक याद रखेगी। गप्टिल ने अपनी इस पारी में 54 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 11 गगनचुंबी छक्को की मदद से 131 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 242.59 का था। गप्टिल ने अपनी इस पारी में एक ओवर में 5 छक्के और 1 चौके के साथ कुल 34 रन भी बटोरे। गप्टिल ने अपना शतक 48 गेंदों में पूरा किया।

लीजेंड्स लीग 2024 का 12वां मुकाबला कोणार्क सूर्यास ओडिशा और साउथर्न सुपर स्टार्स के बीच खेला गया। इरफान पठान की कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 192 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी का अहम रोल रहा जिन्होंने 300 के स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों पर 63 रनों की धुआंधार पारी खेली।

इस स्कोर को मार्टिन गप्टिल की तूफानी पारी ने साउथर्न सुपर स्टार्स के लिए काफी छोटा बना दिया था। साउथर्न सुपर स्टार्स ने यह टारगेट महज 16 ओवर में 2 विकेट खोकर चेज किया।

मार्टिन गप्टिल ने अपनी इस पारी के दौरान लगातार दो बार गेंद को स्टेडियम से बाहर पहुंचाया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है-

गप्टिल के इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन के दम पर साउथर्न सुपर स्टार्स की टीम ने एलएलसी 2024 में जीत का पंजा खोला। साउथर्न सुपर स्टार्स अभी तक टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारी है और टीम लगातार 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: गेमबॉल vs बैजबॉल...माइकल वॉन ने फिर भारत पर लगाया नकल का आरोप, गिलक्रिस्ट ने धोया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More