मार्नश लाबुशेन हो सकते हैं सस्पेंड, मैच के दौरान अंपायर से बहस करना पड़ा भारी
2 months ago | 18 Views
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन शुक्रवार को ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में रेडलैंड्स और वैलीज के बीच टी-20 मैक्स सेमीफाइनल के दौरान अंपायर से उलझ गए थे, जिसके कारण अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सेमीफाइनल के दौरान हुई तीखी नोकझोंक के बाद अंपायर की असहमति के आरोप में लाबुशेन को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
यह घटना केएफसी टी20 मैक्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रेडलैंड्स और वैलीज के बीच हुए मैच के दौरान हुई। वैलीज की पारी के सातवें ओवर में फील्ड अंपायर ने एक विवादास्पद कैच को बम्प बॉल करार दिया, जिससे रेडलैंड्स टीम के कप्तान मार्नस लाबुशेन नाराज दिखे। उन्होंने अंपायर से काफी बहस भी की, जबकि उन्हें खेल को जारी रहने के लिए कहा गया। हालांकि रिप्ले में ऐसा लगा कि बल्लेबाज वीबगेन को आउट दिया जाना चाहिए था।
रेडलैंड्स टीम की कप्तानी कर रहे मार्नस लाबुशेन का मानना था कि ये सही कैच था और वह अंपायर से लगातार इस बारे में बात कर रहे थे। अगली गेंद के बाद भी वह ऐसा करते दिखे, जिसके कारण अंपायर ने उन्हें दूर जाने के लिए कहा। उस ओवर के बाद दोनों अंपायर पिच के बीच में ही बैठ गए।
लाबुशेन पर अंपायर के खिलाफ लेवल 2 के अपराध का आरोप लगाया गया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज को इस सप्ताह ट्रिब्यूनल की सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है, जहां उन्हें निलंबित किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: तीन साल बाद टॉप-5 में रोहित शर्मा ने बनाई जगह, श्रीलंका के बल्लेबाजों ने लगाई लंबी छलांग; रूट की रेटिंग हुई कम
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !