डेविड वॉर्नर के कमेंट से चिढ़े मार्नस लाबुशेन, कहा- मैं यहां सबको खुश करने के लिए नहीं हूं

डेविड वॉर्नर के कमेंट से चिढ़े मार्नस लाबुशेन, कहा- मैं यहां सबको खुश करने के लिए नहीं हूं

8 days ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन ने डेविड वॉर्नर के उस कमेंट को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर ने उनकी फॉर्म पर सवाल खड़े किए थे। लाबुशेन खराब फॉर्म से गुजर रहे थे लेकिन भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 64 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि वॉर्नर ने लाबुशेन की इस पारी को लेकर कई कड़े सवाल किए हैं। उनका मानना है कि लाबुशेन के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की, जिसका उन्होंने फायदा उठाया।

डेविड वॉर्नर ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था, ''मैं अभी भी मार्नस से सहमत नहीं हूं। मुझे नहीं लगता जो वह कर सकता है, उसके करीब भी था। उसने रन बनाए, कुछ फ्री मौके मिले और उस रात अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन उन्होंने खराब गेंदबाजी की। उस नजरिए से, उसके पास रन बनाने का अच्छा मौका था लेकिन वह फिर उसी तरह आउट हुए, जब वह 50 से ऊपर जाता है, सीधे गली की तरफ मार देता है। इस बात की जागरूकता की कमी है कि उसे किस बात का ध्यान रखना है। मुझे नहीं लगता कि वह उस लेवल पर है, जहां उसे होना चाहिए।"

मार्नस लाबुशेन ने न्यूजक्राप से कहा, ''मैं उन्हें चेक करते हुए देखना चाहूंगा कि कितनी बार मैं गली पर आउट हुआ हूं। क्योंकि मैं वहां हर सप्ताह जाता हूं। मैं पीछे देखता हूं और मुझे याद आता है कि मैं सिर्फ दो बार गली में आउट हुआ हूं। इसलिए मुझे बुल (वॉर्नर) की कमेंट पर गौर करना होगा। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हर कोई यहां न्यूजपेपर लिखने के लिए है।''

उन्होंने आगे कहा, ''ये दोधारी तलवार है। इस सप्ताह से पहले, मैं ज्यादा शॉट नहीं खेल रहा था और फिर इस सप्ताह लोग खुश नहीं है क्योंकि मैं ज्यादा शॉट खेल रहा हूं। मैं यहां सबको खुश करने के लिए नहीं हूं, मैं यहां ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच जीतने लिए हूं।''

ये भी पढ़ें: गाबा में बारिश का कहर बिगाड़ेगा भारत के WTC फाइनल का समीकरण, ऑस्ट्रेलिया को भी नुकसान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# डेविडवॉर्नर     # मार्नसलाबुशेन     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More