मोहम्मद सिराज के 'टोटके' में फंसे मार्नस लाबुशेन, नितीश रेड्डी ने झटका विकेट; विराट कोहली ने पकड़ा दमदार कैच

मोहम्मद सिराज के 'टोटके' में फंसे मार्नस लाबुशेन, नितीश रेड्डी ने झटका विकेट; विराट कोहली ने पकड़ा दमदार कैच

4 days ago | 5 Views

ब्रिसबेन के गाबा में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज के एक टोटके ने टीम इंडिया को विकेट दिलाई। उन्होंने मार्नस लाबुशेन का ध्यान भंग किया और लाबुशेन को अगले ही ओवर में नितीश रेड्डी ने आउट कर दिया। विराट कोहली ने लाबुशेन का शानदार कैच पकड़ा। इस तरह भारतीय टीम को दूसरे दिन तीसरी सफलता मिली। मोहम्मद सिराज इस मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनको सफलता नहीं मिल रही। ऊपर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैंस उनको जमकर बू कर रहे हैं। बावजूद इसके सिराज अपनी गेंदबाजी को इंजॉय कर रहे हैं।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी का 33वां ओवर प्रगति पर था। इस ओवर की पहले गेंद पर मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। अगली गेंद को मार्नस लाबुशेन ने ऑफ स्टंप्स से जाने दिया। हालांकि, सिराज इसके बाद बैटिंग एंड पर गए और बेल्स की अदला-बदली करके आ गए, लेकिन जैसे ही सिराज गेंदबाजी के लिए जाने को हुए तो लाबुशेन ने फिर से बेल्स बदल दीं। ये एक तरह का टोटका कहा जाता है, क्योंकि जब विकेट नहीं गिरते तो फिर इस तरह की हरकतें गेंदबाज या फील्डर बल्लेबाज का ध्यान भंग करने के लिए करते हैं।

सिराज के लिए ये टोटका काम कर गया, क्योंकि अगले ही ओवर में नितीश रेड्डी ने उनको विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया। मार्नस लाबुशेन ड्राइव खेलने के लिए गए, लेकिन गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर स्लिप में चली गई, जहां विराट कोहली ने अपने दाहिने ओवर गेंद को हाईट पर पकड़ा। ये शॉट काफी तेज था, जिसे पकड़ना कठिन था, लेकिन विराट कोहली अच्छे फील्डर हैं। उन्होंने गेंद के पीछे अपने दोनों हाथ रखे और गेंद उनके हाथ से चिपक गई। मार्नस लाबुशेन 55 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में लाबुशेन ने भारत को खूब परेशान किया था।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज चले गए मैदान से बाहर, चोट ने बढ़ाई गाबा में टीम इंडिया की टेंशन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया     # डेविडवॉर्नर    

trending

View More