'मार्करम ड्रिंक्स दे सकता है', साउथ अफ्रीका कप्तान के खराब फॉर्म पर हर्षल गिब्स ने कसा तंज
11 hours ago | 5 Views
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्षल गिब्स ने टीम के कप्तान एडन मार्करम के फॉर्म पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें अंतिम दो मैचों में खिलाड़ियों को ड्रिंक्स देनी चाहिए। चार मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारत ने पहला और अफ्रीका ने दूसरा मैच जीता। एडन मार्करम इस साल टी20 इंटरनेशनल में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। 16 मैचों में उन्होंने 212 रन बनाए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा। सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। भारत ने पहला मैच 61 रनों से जीता था, लेकिन अफ्रीका की टीम ने दूसरे मैच में तीन विकेट से जीत हासिल करके वापसी की। गिब्स ने एक्स से बातचीत में कहा कि अंतिम दो मैच "हाई स्कोर वाले" होने चाहिए और इस समय यह सीरीज किसी की भी हो सकती है।
गिब्स ने कहा, ''मुझे लगता है कि भारत को लगेगा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में 2-0 से आगे होना चाहिए, लेकिन आखिरी 2 मैच हाई स्कोरिंग होने चाहिए। इस समय सीरीज किसी की भी हो सकती है।" एक्स पर एक यूजर ने पूछा कि आगामी दो मैचों के लिए बैटिंग लाइन-अप क्या होनी चाहिए। इस पर गिब्स ने कहा, ''शुरुआत के लिए, मार्करम ड्रिंक्स ले जा सकते हैं।"
भारत के खिलाफ सीरीज में मार्करम ने दो पारियों में 11 रन बनाए हैं। इस साल सभी फॉर्मेट में 24 मैचों में मार्करम ने 583 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। ये दो मैच मार्कराम के लिए अपनी फॉर्म हासिल करने और साल का अंत अच्छे से करने का मौका होंगे, क्योंकि 27 नवंबर से घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: IPL मेगा ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने दिखाया दम, रणजी में चटकाए पांच विकेट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# हर्षलगिब्स # दक्षिणअफ्रीका # मार्कराम