गाबा में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, ये भारतीय खिलाड़ी हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि
10 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बढ़त बना ली है। तीसरा टेस्ट गाबा में शनिवार से खेला जाएगा। पर्थ में खेले गए पहले मैच में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे मैच में गुलाबी गेंद के सामने भारतीय खिलाड़ी फीके नजर आए। तीसरे टेस्ट के दौरान भारत के कुछ खिलाड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2020-21 में गाबा में हुए टेस्ट के दौरान भारत की जीत के हीरो रहे थे। अगर पंत अगले मैच में 220 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ सकते हैं। रोहित शर्मा के 717 रनों से आगे निकलने के लिए पंत को छह रन की जरूरत है।
शुभमन गिल के पास भी 2000 टेस्ट रन पूरा करने का मौका है। गिल को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 141 रन चाहिए। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एमएस धोनी के 311 टेस्ट रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ा था।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास भी कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने से सिर्फ 15 विकेट दूर हैं। बुमराह के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 6 विकेट चाहिए। बुमराह ने अपने सभी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं, इसलिए अगर वह आठ विकेट ले लेते हैं, तो वह कपिल देव (51) को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। मोहम्मद सिराज भी टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने से सिर्फ 11 विकेट दूर हैं।
ये भी पढ़ें: भारत में मेरे साथ ऐसा हुआ...मैच फिक्सिंग गिरोह पर पूर्व क्रिकेटर का सनसनीखेज खुलासा, एक कमजोरी ने डुबोया करियर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # समीक्षा पैनल