मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में खोला भारत के पदकों का खाता, सचिन तेंदुलकर बोले- आपने देश को गौरवान्वित किया है
3 months ago | 32 Views
पेरिस में जारी ओलंपिक गेम्स 2024 में भारत को पहला पदक निशानेबाजी में मनुभाकर ने दिलाया है। उन्होंने वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता है। मनु भाकर का ये पहला पदक ओलंपिक खेलों में है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मनु भाकर की तारीफ की और कहा कि आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
सचिन तेंदुलकर ने निशानेबाज मनु भाकर को पदक जीतने की बधाई देते हुए लिखा, "पदक तालिका में खाता खोलना और वह भी निशानेबाजी में! बधाई हो, मनुभाकर, पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने के लिए। टोक्यो में दिल टूटने के बाद, आपने Paris ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने के लिए अपार शक्ति और दृढ़ संकल्प दिखाया है, और भारत को गौरवान्वित किया है।"
वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर फाइनल में तीसरे स्थान पर रहीं। कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 का स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता और ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया। कोरिया की ही किम येजी सिल्वर मेडल जीतने में सफल हुईं। उन्होंने 241.3 का स्कोर किया। वे मामूली अंतर से गोल्ड से चूकीं। मनु भाकर ने 221.7 का स्कोर किया और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।
ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों के चलते टीम इंडिया नहीं बन पाई एशिया कप की चैंपियन, श्रीलंका ने जीता खिताब
#