IPL 2025 को लेकर मेजर अपडेट, युवराज सिंह बन सकते हैं GT के कोच; द्रविड़ जा सकते हैं राजस्थान
5 months ago | 40 Views
IPL 2025 को लेकर भी हलचल तेज हो चुकी है। खिलाड़ियों के इधर से उधर जाने या फिर टीम छोड़ने की रिपोर्ट्स आ रही हैं और अब कोचिंग स्टाफ को लेकर भी खबरें आने लगी है। 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटन्स को इस बार नया कोच मिल सकता है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को फिर से राहुल द्रविड़ की सेवाएं मिल सकती हैं। आईपीएल टीमों के मालिकों की मीटिंग बीसीसीआई के साथ कब होगी, ये भी आप इस स्टोरी में जान लेंगे।
दरअसल, आईपीएल को लेकर तमाम रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिसमें एक और एडिशन देखने को मिला है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी गुजरात टाइटन्स को छोड़ने जा रहे हैं, जबकि युवराज सिंह पहली बार कोच की भूमिका आईपीएल में निभाते हुए नजर आ सकते हैं। युवराज सिंह को गुजरात टाइटन्स में हेड कोच की भूमिका मिल सकती है या फिर उनको कोचिंग स्टाफ में जगह मिलने की संभावना है।
आईपीएल की मेजर अपडेट्स में ये भी सामने आ रहा है कि राहुल द्रविड़ एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ सकते हैं। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर खत्म हो चुका है। अब वे फ्री हैं तो आराम से किसी भी आईपीएल टीम को ज्वॉइन कर सकते हैं, क्योंकि आईपीएल में सिर्फ 3 महीने काम करना होता है। द्रविड़ पर कई और फ्रेंचाइजियों की भी नजर है, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाया है।
इस बात की पुष्टि पहले ही हो चुकी है कि आईपीएल टीमों के मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक 30 और 31 जुलाई को मुंबई में होनी है, जहां पर ये तय होगा कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है और कितने खिलाड़ियों को आरटीएम के जरिए अपने साथ जोड़ा जा सकता है। आईपीएल टीमों के मालिक इस पर दो अलग-अलग रायों के साथ नजर आ रहे हैं। कुछ टीमे 8 खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती हैं।
ये भी पढ़ेंः संजू सैमसन के साथ ऐसा पहली बार या आखिरी बार नहीं हुआ है...रॉबिन उथप्पा ने दिया ये बयान
#