साउथ अफ्रीका की जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव, NZ को हुआ नुकसान; भारत टॉप पर बरकरार

साउथ अफ्रीका की जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव, NZ को हुआ नुकसान; भारत टॉप पर बरकरार

28 days ago | 5 Views

WTC 2025 Updated Points Table- साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने मेहमानों को 7 विकेट से रौंदकर ना सिर्फ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी छलांग लगाई है। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 6ठे पायदान पर थी, वहीं बांग्लादेश 7वें। मगर ढाका टेस्ट के खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका दो पायदान की छलांग लगाकर 6ठे से चौथे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश 7वें पायदान पर बरकरार है।

साउथ अफ्रीका की इस जीत से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को 1-1 पायदान का नुकसान हुआ है। भारत के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई थी, मगर ताजा पॉइंट्स टेबल में अब वह 5वें पायदान पर खिसक गई है।

वहीं इंग्लैंड इस समय पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। सीरीज के पहले दो मैचों के बाद इंग्लैंड पांचवे पायदान पर था, मगर अब वह 6ठे नंबर पर खिसक गया है। वहीं पाकिस्तान 8वें पायदान पर बना हुआ है।

बात टीम इंडिया की करें तो, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बावजूद रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले पायदान पर बनी हुई है। भारत का जीत का प्रतिशत 68.06 का है। वहीं टॉप-2 में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया है, जिनका जीत का प्रतिशत 62.50 का है।

डब्ल्यूटीसी 2025 पॉइंट्स टेबल

कैसा रहा बांग्लादेश वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया। पूरी टीम महज 106 के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 308 रन बनाकर पहली पारी के बाद 202 रनों की बढ़त हासिल की। इस दौरान विकेट कीपर काइल वेर्रेने ने शानदार शतक जड़ते हुए 114 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर 307 रन जरूर बनाए, मगर पहली पारी में हुए नुकसान की वह भरपाई नहीं कर पाए।

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 106 रनों का टारगेट मिला, जिसे टीम ने महज 22 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया। सीरीज का दूसरा मैच 29 अक्टूबर से चटगांव में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें: 'मैं अब दूर रहता हूं', PAK हे़ड कोच होकर भी लाचार हैं जेसन गिलेस्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोल दी पोल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More