सबसे कम उम्र में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू करने उतरे मफाका, पाकिस्तान की बजाएंगे बैंड

सबसे कम उम्र में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू करने उतरे मफाका, पाकिस्तान की बजाएंगे बैंड

2 days ago | 5 Views

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका की ओर से इस टेस्ट मैच में युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को डेब्यू करने का मौका मिला है। साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल का टिकट भी कटा चुका है। मफाका ने डेब्यू करते ही साउथ अफ्रीका की ओर से एक अनोखा कारनामा कर डाला है। साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी मफाका बन गए हैं। मफाका ने 18 साल और 270 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया और पॉल एडम्स का 25 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।

1995 में पॉल एडम्स ने 18 साल और 340 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। मफाका इससे पहले साउथ अफ्रीका के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने पिछले साल अगस्त में डेब्यू किया था, जबकि वनडे में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना डेब्यू मैच खेला था। वनडे में भी उन्होंने अपना डेब्यू मैच केपटाउन में ही खेला था। मफाका दो वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, दो वनडे मैचों में उन्होंने पांच विकेट चटकाए हैं, जबकि तीन टी20 इंटरनेशनल विकेट वह अपने नाम कर चुके हैं।

तीन फर्स्ट क्लास मैचों में मफाका ने नाम कुल 13 विकेट दर्ज हैं। केपटाउन में अपने डेब्यू वनडे में मफाका ने चार विकेट चटकाए थे, जिसमें सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, कामरान गुलाम और हारिस राउफ के विकेट शामिल थे। साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल मैच हुए हैं, जिसमें पहली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था, वहीं दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: छठी बार जसप्रीत बुमराह का शिकार बने उस्मान ख्वाजा, जडेजा 9 साल पहले कर चुके हैं ये कारनामा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पाकिस्तान     # साउथअफ्रीका     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More