Mady Villiers Catch: जोंटी रोड्स के अंदाज में इस महिला क्रिकेटर ने द हंड्रेट टूर्नामेंट में पकड़ा हैरतअंगेज कैच

Mady Villiers Catch: जोंटी रोड्स के अंदाज में इस महिला क्रिकेटर ने द हंड्रेट टूर्नामेंट में पकड़ा हैरतअंगेज कैच

4 months ago | 32 Views

Mady Villiers Catch: इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान 25 वर्षीय मैडी विलियर्स ने उस समय सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़ा। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है, वहीं फैंस उनकी तुलना महान फील्डर जोंटी रोड्स से भी कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि मैडी विलियर्स जैसे प्लेयर्स के इन प्रयासों को देखकर लगता है कि महिला क्रिकेट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

बात मैडी विलियर्स की कैच की करें तो यह हैरतअंगेज कैच उन्होंने ट्रेंट रॉकेट्स बनाम ओवल इनविंसिबल्स मुकाबले के दौरान पकड़ा। मैच की 8वीं गेंद मैरिजान कप्प ने गुड लेंथ पर डाली जिस पर ट्रेंट रॉकेट्स की ब्रायोनी स्मिथ लेग साइड में शॉट खेलना चाहती थी, उन्होंने गेंद को अच्छे से बैट पर कनेक्ट किया, मगर उनके इस शॉट के बीच मैडी विलियर्स ‘सुपर वुमेन’ बनकर आ गई।

25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने बाईं और डाईव लगाते हुए एक हाथ से लाजवाब कैच पकड़ा। उनका यह अविश्वसनीय कैच देखने के बाद गेंदबाजी, अंपायर समेत कमेंटेटर भी हैरान थे। कमेंटेटर्स ने तो ऑन एयर इसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी बता दिया। आप भी देखें वीडियो-

बात मुकाबले की करें तो, ट्रेंट रॉकेट्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर 91 रन बोर्ड पर लगाए थे। मैरिजान कप्प तीन विकेट के साथ ओवल इनविंसिबल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज रही, वहीं मैडी विलियर्स ने इस शानदार कैच को पकड़ने के अलावा 20 गेंदों में 17 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया।

92 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने 6 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की। उन्होंने 94 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। मैरिजान कप्प और पैगे स्कोल्फील्ड 26-26 रनों के साथ टीम की टॉप स्कोरर रहीं।

मैरिजान कप्प को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: बाबर आजम-शाहीन अफरीदी नहीं, वसीम अकरम ने इन दो भारतीयों को बताया अपना फेवरेट बल्लेबाज और गेंदबाज

#     

trending

View More