कई गलतियां कीं, जिसका हमें...एशिया कप गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर का छलका दर्द, जानिए किसे ठहराया कसूरवार?

कई गलतियां कीं, जिसका हमें...एशिया कप गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर का छलका दर्द, जानिए किसे ठहराया कसूरवार?

1 month ago | 17 Views

भारत को रविवार को महिला एशिया कप 2024 फाइनल में श्रीलंका के के खिलाफ 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत ने दांबुला में टॉस जीतने के बाद स्मति मंधाना (60) के अर्धशतक के दम पर 165/6 का स्कोर खड़ा किया। मेजबान श्रीलंका ने 18.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से टारगेड चेज कर लिया। टीम इंडिया पावरप्ले में सिर्फ एक विकेट ही चटका सकी, जो भारी पड़ा। फाइनल के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का दर्द छलका है। उन्होंने हार के लिए गेंदबाजों को कसूरवार ठहराया है। हरमन ने कहा कि हमने अच्छा स्कोर बनाया था।

हरमनप्रपीत ने फाइनल गंवाने के बाद कहा, ''हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं कि आज हमने कई गलतियां कीं, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। यह एक अच्छा स्कोर था। हम पावरप्ले में विकेटों की तलाश में थे लेकिन यह प्लान के अनुसार नहीं रहा। श्रीलंका ने वाकई अच्छी बल्लेबाजी की।'' उन्होंने आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए कहा, ''हम कुछ एरिया में सुधार करना चाहते हैं। हम निश्चित रूप से कड़ी मेहनत करेंगे और इस दिन को याद रखेंगे। श्रीलंका ने पिछले कुछ समय से और टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला है। उन्हें बधाई।''

श्रीलंका की ओर हर्षिता समरविक्रमा और कप्तान चमारी अटापट्टू शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 63 गेंद में 87 रन की साझेदारी की। अटापट्टू ने 43 गेंद में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 61 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया। वह 12वें ओवर में आउट हुई, जिसके बाद समरविक्रमा ने कविशा दिलहारी के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 गेंद में 73 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। समरविक्रमा ने 51 गेंदों में नाबाद 69 और दिलहारी ने 16 गेंद की नाबाद पारी में 30 रन बनाए। श्रीलंका ने पहली बार महिला एशिया कप की ट्रॉफी जीती है।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, ओपन करते हुए बेन स्टोक्स ने बनाया रिकॉर्ड

#     

trending

View More