फिट हो गया एमएस धोनी का चेला, T20 विश्वकप में ढाएगा कहर; मथीशा पथिराना को लेकर आई अपडेट

फिट हो गया एमएस धोनी का चेला, T20 विश्वकप में ढाएगा कहर; मथीशा पथिराना को लेकर आई अपडेट

1 month ago | 11 Views

T20 WC Matheesha Pathirana: मथीशा पथिराना को लेकर बड़ी खबर आई है। श्रीलंका की टी20 वर्ल्ड कप में शामिल पथिराना अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। श्रीलंका के चीफ सेलेक्टर उपुल थरंगा ने इस बारे में जानकारी दी है। थरंगा ने कहाकि पथिराना अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। वह टी20 विश्वकप में पहले मैच से ही चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है कि मथीशा पथिराना को आईपीएल खेलते हुए हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। उन्होंने अपने कॅरियर और गेंदबाजी के ऊपर धोनी के प्रभाव की बात स्वीकार किया था। 

अगले महीने होगा टी20 विश्वकप
टी20 विश्व कप अगले महीने होने वाला है। इसमें श्रीलंकाई टीम का नेतृत्व वानिंदु हसरंगा करेंगे। चेन्नई के लिए खेलते हुए पथिराना चोटिल हो गए थे। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद यह तेज गेंदबाज वापस कोलंबो लौट गया था। उन्होंने चेन्नई की तरफ से केवल छह मैच खेले जिसमें 13 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 7.68 रहा। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना ने करिश्माई क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपने क्रिकेट करियर में पिता तुल्य करार देते हुए कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान की छोटी-छोटी सलाह से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला है।

सीएसके में निभाया था अहम रोल
इस 21 साल के गेंदबाज ने 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण किया था और तब से वह सीएसके की तेजी गेंदबाजी इकाई के प्रमुख स्तंभ है। उनके शानदार प्रदर्शन पिछले सत्र में सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। धोनी से मिले मार्गदर्शन पर पथिराना ने कहाकि मेरे पिता के बाद, मेरे क्रिकेट जीवन में ज्यादातर एमएसडी पिता जैसी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सीएसके के  यूट्यूब चैनल पर ‘लायंस अप क्लोज’ कार्यक्रम में कहाकि धोनी हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं और मुझे कुछ मार्गदर्शन देते रहते हैं। यह ऐसा ही है जैसे मेरे पिता घर में करते हैं।

ये भी पढ़ें: ipl 2024: 400 करोड़ का मुनाफा कमा रहे... संजीव गोयनका- केएल राहुल विवाद पर वीरेंद्र सहवाग की दो टूक


trending

View More