
एमएस धोनी की टी शर्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, इस बार संन्यास का कर सकते हैं ऐलान
2 months ago | 5 Views
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। एक बार उनके रिटायरमेंट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आईपीएल का अगला सीजन एक महीने बाद शुरू होने वाला है लेकिन पूर्व कप्तान के टी-शर्ट पर लिखे कोड ने एक बार फिर उनके संन्यास की अटकलें शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में एमएस धोनी के टी शर्ट पर लिखे कोड को लोगों ने पढ़ लिया। जिस पर लिखा था कि 'एक आखिरी बार'।
एमएस धोनी बुधवार को चेन्नई पहुंचे हैं। धोनी हमेशा अपने फ्यूचर प्लान को बताने के लिए नए तरीके अपनाते रहे हैं। 2020 में बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि भारत के स्वतंत्रता दिवस पर इंस्टाग्राम पर वह अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा करेंगे। धोनी के टीशर्ट पर जो मैसेज है वह मोर्स कोड में था।
धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के प्री-सीजन कैंप में शामिल हो गए हैं। बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय उनकी टी-शर्ट पर लिखे कोड ने सबका ध्यान खींचा। भारत को वनडे विश्व कप (2011) , टी20 विश्व कप (2007) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) खिताब दिलाने वाले 43 वर्ष के पूर्व कप्तान ने आखिरी बार जून 2019 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलते हैं और पांच साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने के कारण अब वह ‘अनकैप्ड’ (जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता हो) खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे।
ये भी पढ़ें: चोट तो बहाना है...मिचेल स्टार्क ने क्यों लिया चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस? खुद किया खुलासा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!