
एमएस धोनी ने विग्नेश पुथुर से पूछा क्या था, दोस्त ने खोला राज; बताई हर एक बात
20 hours ago | 5 Views
इंडियन प्रीमियर लीग में विग्नेश पुथुर का नाम खूब चमका है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में विग्नेश ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया। इस मैच में विग्नेश ने शानदार प्रदर्शन करके खूब सुर्खियां बटोरीं। मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने खुद विग्नेश से बात की थी और उनका हौसला बढ़ाया था। महेंद्र सिंह धोनी ने विग्नेश से कुछ बातचीत भी की थी। हालांकि दोनों के बीच बातचीत क्या हुई थी, यह पता नहीं चल पाया था। अब इस राज से पर्दा उठ चुका है।
खास दोस्त ने किया था फोन
मैच के अगले दिन विग्नेश के खास दोस्त श्रीराग ने उन्हें फोन किया। फोन करते ही श्रीराग ने विग्नेश से पूछा कि धोनी ने उनसे क्या बात की। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक श्रीराग ने कहाकि मैं सबसे पहले यह बात ही पूछना चाहता था। इसके पीछे वजह यह थी कि मेरे माता-पिता भी यह जानना चाहते थे कि धोनी ने विग्नेश से क्या पूछा था। श्रीराग के पूछने पर विग्नेश ने बताया कि धोनी ने उनसे पूछा था कि तुम्हारी उम्र क्या है? इसके बाद धोनी ने कहाकि वह सबकुछ करता रहे, जो करके यहां तक पहुंचा है।
कौन हैं श्रीराग
श्रीराग विग्नेश पुथुर के बचपन के दोस्त हैं। वह उन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर ट्रेनिंग के लिए ले जाया करते थे। इसके बाद श्रीराग उन्हें लेकर रेस्टोरेंट भी जाया करते थे। श्रीराग ने बताया कि विग्नेश के इस शानदार प्रदर्शन को देखकर उनके माता-पिता भी हैरान रह गए थे। विग्नेश ने मैच सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ-साथ शिवम दुबे और दीपक हूडा के भी विकेट लिए। हालांकि उनकी टीम मैच जीत नहीं पाई, लेकिन इसके बावजूद विग्नेश के परिवार को उनके ऊपर गर्व है।
जमीन से जुड़े रहने की सलाह
गौतलब है कि विग्नेश पुथुर बेहद गरीब परिवार से आते हैं। उनके पिता ऑटो ड्राइवर रहे हैं। इसके बाद विग्नेश अचानक से दौलत और शोहरत की दुनिया में पहुंच गए हैं। इसको लेकर भी विग्नेश के दोस्त और परिवार के लोग काफी सतर्क हैं। श्रीराग ने बताया कि मैंने विग्नेश से कहा है कि उसे अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए। हमने देखा है कि अचानक से मिली दौलत और शोहरत क्रिकेटर्स का क्या हाल करती है। विनोद कांबली और पृथ्वी शॉ का एग्जांपल हमारे सामने है।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत नई टीम के साथ हुए फुस्स, स्टंपिंग मिस, 6 बॉल डक...फिर संजीव गोयनका ने लगाई 'क्लास'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# चेन्नईसुपरकिंग्स # आईपीएल2025 # मुंबईइंडियंस