MI vs RR: Hardik Pandya पर एक बार फिर इरफान पठान ने साधा निशाना- वापसी के लिए आसान रास्ता ढूंढ रहे हैं लेकिन...

MI vs RR: Hardik Pandya पर एक बार फिर इरफान पठान ने साधा निशाना- वापसी के लिए आसान रास्ता ढूंढ रहे हैं लेकिन...

5 months ago | 25 Views

Rajasthan Royals vs Mumbai Indians IPL 2024 RR vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस को एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। आठ मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम महज तीन ही मैच जीत पाई और इन सबके बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया और संदीप शर्मा ने पांच विकेट चटकाए। इस मैच के बाद इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की, लेकिन साथ ही हार्दिक पांड्या पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है। इरफान पठान ने साथ ही कहा कि वह जिस तरह की फॉर्म में हैं, वह टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नहीं है।

इरफान पठान ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि जब वह शुरुआती मैचों में ज्यादा रन नहीं भी बना रहे थे, तब भी 140 का स्ट्राइक रेट पर रन बना रहे थे। इसलिए ही उनकी इतनी तारीफ होती है। इरफान ने कहा कि हार्दिक पांड्या आईपीएल में फॉर्म में वापसी के लिए आसान तरीके ढूंढ रहे हैं और ऐसे में आपको अपने साथी खिलाड़ियों से रिस्पेक्ट नहीं मिलता है।

जब ओपनर रन बनाते हैं, तो वह बैटिंग ऑर्डर में आगे आते हैं, जब विकेट जल्दी गिरते हैं, तो वो टिम डेविड और नेहल वढेरा को आगे भेजते हैं, इस तरह से आप टीम में रिस्पेक्ट हासिल नहीं कर सकते हैं। इरफान पठान ने साथ ही कहा कि हार्दिक पांड्या की हिटिंग पावर कम हो रही है, यह टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नहीं है। हार्दिक पांड्या को इस सीजन में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है, लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब नजर आ रहा है। मुंबई इंडियंस पर अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

ये भी पढ़ें: csk vs lsg pitch report: चेन्नई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

trending

View More