MI vs RCB: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर बरसे रजत पाटीदार, फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक, ठोके तूफानी अर्धशतक 

MI vs RCB: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर बरसे रजत पाटीदार, फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक, ठोके तूफानी अर्धशतक 

5 months ago | 32 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीना तानकर चले और विराट कोहली के जल्दी आउट होने के बाद आखिर तक क्रीज पर डटे रहे। उनका साथ रजत पाटीदार ने दिया। रजत पाटीदार ने महज 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, जो आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए किसी भी बल्लेबाज का विराट कोहली के बाद पहला अर्धशतक था। जल्द ही कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और फिनिशर की भूमिका दिनेश कार्तिक ने अच्छे से निभाई और तूफानी अर्धशतक से आरसीबी की वापसी कराई। 
 
रजत पाटीदार ने 25 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का था। हालांकि, अगली गेंद पर वे कैच आउट हो गए। इससे पहले जेराल्ड कोएट्जी को उन्होंने दो दमदार छक्के जड़े थे। पाटीदार आउट हो गए तो पार्टी फाफ डुप्लेसिस ने संभाली। उन्होंने 33 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना आईपीएल 2024 की पहला अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी वे रुके नहीं। 

कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 40 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी में 152.50 का था। फाफ की इसी पारी की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। आरसीबी के लिए ये मैच काफी अहम है, क्योंकि टीम पहले ही पांच मैचों में से चार मुकाबले गंवा चुकी है। अगर यहां मैच हारती है तो फिर प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में परेशानी खड़ी कर लेगी। 

आरसीबी के लिए बल्लेबाजी में ये सीजन अच्छा नहीं जा रहा था। विराट कोहली अकेले रन बना रहे थे, लेकिन इस मैच में वे नहीं चले तो फिर कमान कप्तान को संभालनी पड़ी। हालांकि, उनसे पहले अर्धशतक रजत पाटीदार ने पूरा किया, लेकिन फाफ आखिर तक क्रीज पर टिके रहे। वे 17वें ओवर में आउट हुए, लेकिन उस समय तक टीम अच्छी पोजिशन में थी। सिर्फ मैच को अच्छे नोट पर खत्म करने का जिम्मा दिनेश कार्तिक के सिर पर था। 

कार्तिक ने 23 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। दिनेश कार्तिक ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक इस सीजन का पूरा किया था। उनका इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। अर्धशतक तक उनका स्ट्राइक रेट 236.36 का था। पारी के समापन तक भी उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का था। एक तरह से दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के लिए पहली पारी में मैच पलटने का काम किया। 

ये भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेइंग इलेवन में किए तीन बदलाव, इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर विल जैक्स की हुई एंट्री

trending

View More