MI vs KKR Pitch Report: वानखेड़े की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

MI vs KKR Pitch Report: वानखेड़े की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

4 months ago | 25 Views

MI vs KKR Pitch Report: मुंबई इंडियंस वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 का 51वां मैच आज यानी 3 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। एमआई वर्सेस केकेआर मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। मुंबई की नजरें इस मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखने पर होगी। एमआई 10 में से 7 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें प्लेऑफ के नजदीक पहुंचने पर होगी। केकेआर 9 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। आइए एमआई वर्सेस केकेआर मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

शिमरन हेटमार ने लगाया IPL 2024 का दूसरा सबसे लंबा छक्का; खुद भी नहीं कर पाए विश्वास; टॉप पर ये भारतीय

एमआई वर्सेस केकेआर पिच रिपोर्ट

मुंबई का यह हाईस्कोरिंग मैदान चेजिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। टॉस जीतकर यहां टीमें ड्यू के चलते पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। हालांकि इस सीजन यहां खेले गए 4 में से दो मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, तो दो टारगेट का पीछा करने वाली टीमें। पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों के पास इस मैदान पर अधिक एडवांटेज रहता है ऐसे में टीमें यहां टॉस जीतकर गेंदबाजी ही करना चाहेगी।

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की लंबी छलांग, जसप्रीत बुमराह से छिनी पर्पल कैप

वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड्स

मैच- 113
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 52
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 61
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 59
टॉस हारकर जीते गए मैच- 54
हाइएस्ट स्कोर- 235/1
लोएस्ट स्कोर- 67
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 213
पहली पारी का औसतन स्कोर- 170

थर्ड क्लास अंपायरिंग...ट्रेविस हेड को नॉट आउट देने पर भड़के इरफान पठान; कुमार संगाकारा की अंपायर से हुई तीखी बहस

एमआई वर्सेस केकेआर हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल में अभी तक 32 बार भिड़ंत हुई है जिसमें एमआई ने 23 बार केकेआर को धूल चटाकर अपना दबदबा बनाया हुआ है। हालांकि पिछले 5 मैचों में केकेआर ने एमआई को 3 बार हराया है।

ये भी पढ़ें: ipl 2024: ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की लंबी छलांग, जसप्रीत बुमराह से छिनी पर्पल कैप

trending

View More