MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स का ये दांव कर गया बैकफायर, वानखेड़े में अजिंक्य रहाणे हुए फुस्स

MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स का ये दांव कर गया बैकफायर, वानखेड़े में अजिंक्य रहाणे हुए फुस्स

5 months ago | 21 Views

मुंबई इंडियंस (एमआई) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की बीच रविवार को आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला खेला जा रहा है। एमआई ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। चेन्नई ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को बतौर ओपनर उतारने का दांव चला, जो बैकफायर कर गया। वह रचिन रविंद्र के साथ ओपनिंग करने आए। रहाणे मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं लेकिन आज वानखेड़े में कमाल नहीं दिखा सके। 

रहाणे ने 8 गेंदों में महज 5 रन बनाए। उनके बल्ले से एक चौका निकला। उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। रहाणे पटकी हुई बैक ऑफ लेंथ गेंद पर पुल करना चाहते थे लेकिन बल्ला सही से कनेक्ट नहीं हुआ। गेंद हवा में उठ गई और मिडऑन पर हार्दिक पांड्या ने आसान कैच लपका लिया। रहाणे के आउट होने पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कोएत्जी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मौजूदा सीजन में मुंबई मैच से पहले सीएसके की ओर से रचिन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ओपनर के रूप में उतरे। गायकवाड़ वानखेड़े में नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आए। यह गायकवाड़ के टी20 करियर में छठा जबकि आईपीएल में तीसरा मौका है, जब वह ओपनिंग करने नहीं आए। उन्होंने 2020 में राजस्थान के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया। वह डेब्यू मैच में पांचवें और फिर दिल्ली के विरुद्ध अगले मुकाबले में चौथे नंबर पर आए थे।

मैच की बात करें तो रचिन ने 16 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का मारा। रचिन ने गायकवाड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी आठवें ओवर में रचिन के आउट होने के बाद टूटी। उन्हें श्रेयस गोपाल ने पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों लपकवाया। किशन के कहने पर कप्तान हार्दिक ने रिव्यू लिया था, जो मुंबई के पक्ष में गया। रिव्यू में दिखा कि बल्ले का बाहरी किनारा लगा था।

ये भी पढ़ें: mi vs csk : मिचेल स्टार्क ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिखाया अपना दम, तीन विकेट लेकर आलोचकों का मुंह किया बंद

trending

View More