MI vs CSK : मिचेल स्टार्क ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिखाया अपना दम, तीन विकेट लेकर आलोचकों का मुंह किया बंद

MI vs CSK : मिचेल स्टार्क ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिखाया अपना दम, तीन विकेट लेकर आलोचकों का मुंह किया बंद

5 months ago | 39 Views

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके आलोचकों को करारा जवाब दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क शुरुआती मैचों में विकेट लेने में सफल नहीं रहे थे और काफी महंगे भी साबित हुए थे, जिसके बाद उनके चयन पर सवाल उठने लगे थे। रविवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर तीन विकेट लिए, जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 मिनी नीलामी में 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में स्टार्क काफी महंगे साबित हुए थे। टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 53 रन लुटाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 47 रन खर्च किए। दोनों मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 25 रन देकर दो विकेट लिए। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विकेट नहीं मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए। 

KKR vs LSG: शमार जोसेफ का खौफनाक IPL डेब्यू, 10 गेंद का डाला ओवर; फिलिप सॉल्ट ने जख्मों पर छिड़का नमक

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 28वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 26 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हराया। केकेआर ने एलएसजी को सात विकेट पर 161 रन पर रोकने के बाद 15.4 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने नाबाद 89 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया। एलएसजी के लिए मोहसिन खान ने 29 रन देकर दो विकेट लिए। लखनऊ की आईपीएल 2024 में ये तीसरी हार है। इस हार के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर खिसक गई है। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 8 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है। राजस्थान रॉयल्स 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। 

ये भी पढ़ें: mi vs csk मैच का फैसला क्या टॉस पर ही हो जाता है? पिछले 9 मुकाबलों के आंकड़े देख दिमाग रह जाएगा सन्न

trending

View More