MI vs CSK : अनफिट नहीं हैं हार्दिक पांड्या, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो विकेट लेकर आलोचकों को दिया करारा जवाब

MI vs CSK : अनफिट नहीं हैं हार्दिक पांड्या, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो विकेट लेकर आलोचकों को दिया करारा जवाब

5 months ago | 21 Views

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करके उनके अनफिट होने की खबरों को झूठा बता दिया है। हार्दिक पांड्या ने इस मैच से पहले पिछले दो मुकाबलों में गेंदबाजी नहीं की, जिससे उनके चोटिल की खबरें सामने आई थी। पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने तो यहां तक दावा कर दिया था कि हार्दिक के साथ कुछ गड़बड़ है और वह चोटिल है, लेकिन वो बता नहीं रहा है। हालांकि हार्दिक ने सीएसके खिलाफ गेंदबाजी करके इस अफवाह को खत्म कर दिया है। 

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टूर्नामेंट के शुरुआत में खुद पहला ओवर डाला था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने पारी की शुरुआत की। इस मैच में उन्होंने तीन ओवर में 30 रन दिए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दूसरा ओवर डाला। इस मैच में हार्दिक ने 4 ओवर में 46 रन दिए और एक विकेट भी लिया। हालांकि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 277 रन ठोक दिए थे। हार्दिक पांड्या ने इन मैचों के बाद राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की, जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे।

MI vs CSK : एमएस धोनी के सामने भी नहीं रुकी हार्दिक पांड्या की हूटिंग, गले लगने की तस्वीर वायरल होने के बाद दर्शकों के बीच हुई जंग

हालांकि इन दोनों मैचों के दौरान वह बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या 10वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए उतरे। इस दौरान लोगों ने उनकी हूटिंग भी की। हार्दिक सीएसके के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे के बीच हुए साझेदारी को भी तोड़ा था। हालांकि आखिरी ओवर में उनका सामना एमएस धोनी से हो गया और धोनी ने हैट्रिक छक्का जड़ दिया। हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में 26 रन लुटाए। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में तीन ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिया। 

ये भी पढ़ें: mi vs csk : मिचेल स्टार्क ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिखाया अपना दम, तीन विकेट लेकर आलोचकों का मुंह किया बंद

trending

View More