MI Playoffs Scenario- मुंबई इंडियंस पर लटकी तलवार, एक हार और एमआई आईपीएल 2024 से बाहर

MI Playoffs Scenario- मुंबई इंडियंस पर लटकी तलवार, एक हार और एमआई आईपीएल 2024 से बाहर

5 months ago | 35 Views

Mumbai Indians Playoffs Scenario- मुंबई इंडियंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला आज यानी 6 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। एमआई की नजरें इस मैच में अपने होम ग्राउंड पर सम्मान की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने पर भी होगी। आईपीएल 2024 में एमआई 11 में से 8 मैच हारकर चुकी है, अपने होम ग्राउंड पर एमआई ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से टीम को सिर्फ दो में ही जीत मिली है। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में फिलहाल सबसे नीचे है। मुंबई इंडियंस आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है, मगर आज की हार एमआई को प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर कर सकती है।

मुंबई इंडियंस के खाते में फिलहाल 6 अंक है, टीम के तीन मैच और बाकी है। अगर एमआई बचे सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो वह अधिकतम 12 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे में उन्हें टॉप-2 में विराजमान राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को छोड़कर अन्य सभी टीमों को 12 अंकों तक रुकने की दुआ करनी होगी। यह बहुत कठिन है, मगर मुंबई इंडियंस के पास यही एक मौका बचा है।

वहीं एमआई के बचे तीन मुकाबलों में से एक हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। एमआई एक मैच हारते ही अधिकतम 10 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। टूर्नामेंट में फिलहाल 5 टीमें ऐसी है जिनके खाते में 10 से अधिक अंक है, ऐसे में उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना उस हार के साथ खत्म हो जाएगा।

मुंबई इंडियंस के बाकी तीन मैच

मुंबई इंडियंस आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना 12वां मुकाबला खेलेगी। इसके बाद टीम को 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और 17 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच खेलना है। एलएसजी के खिलाफ एमआई का आखिरी मैच उनके होम ग्राउंड पर होगा।

ये भी पढ़ें: pbks vs csk: एमएस धोनी को बोल्ड करने के बाद हर्षल पटेल ने क्यों नहीं मनाया जश्न? गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

trending

View More