लखनऊ सुपर जायंट्स ले सकती है केएल राहुल के खिलाफ दो बड़े ऐक्शन, छिन सकती है कप्तानी और...

लखनऊ सुपर जायंट्स ले सकती है केएल राहुल के खिलाफ दो बड़े ऐक्शन, छिन सकती है कप्तानी और...

4 months ago | 23 Views

लखनऊ सुपर जायंट्स को बुधवार 8 मई को करारी हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ की टीम को एकतरफा मैच में मात दी। 166 रनों का लक्ष्य हैदराबाद ने 10 ओवर से पहले ही हासिल कर लिया था। मैच के तुरंत बाद लखनऊ की टीम के ओनर संजीव गोयनका टीम के कप्तान केएल राहुल पर भड़कते हुए नजर आ रहे थे और अब रिपोर्ट सामने आई है कि आईपीएल 2024 के बीच में केएल राहुल को कप्तानी से हटाया जा सकता है। इतना ही नहीं, एक और बड़ा ऐक्शन फ्रेंचाइजी केएल राहुल के खिलाफ ले सकती है। 

स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2024 के बाकी बचे मैचों के लिए केएल राहुल को कप्तानी से हटाया जा सकता है। इसके अलावा उनको आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स रिटेन नहीं करेगी। आईपीएल 2022 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को ड्राफ्ट के तौर पर पिक किया था, लेकिन अब उनके साथ टीम आगे साझेदारी नहीं करेगी। केएल राहुल के खिलाफ फ्रेंचाइजी शायद इसलिए बड़ा ऐक्शन लेने की तैयारी में है, क्योंकि उन्होंने टीम के ओनर संजीव गोयनका या फिर मैनेजमेंट की किसी बात की अनदेखी की है। 

बता दें कि केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में टीम की कमान संभाली थी। उस सीजन भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने में सफल रही थी। हालांकि, टीम फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई थी, क्योंकि टीम एलिमिनेटर मैच में हार गई थी। 2023 में भी केएल राहुल टीम के कप्तान थे, लेकिन बीच आईपीएल से उनको चोट के कारण हटना पड़ा था। उस सीजन भी टीम प्लेऑफ तक पहुंची। बाकी के मैचों में क्रुणाल पांड्या टीम के कप्तान थे। इसके अलावा इस सीजन टीम टॉप 6 में है और इस बार भी प्लेऑफ में पहुंचने के चांस हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी का प्लान कुछ और है।

 

ये भी पढ़ेंः मुंबई इंडियंस की टीम में शुरू हुई कलह, सीनियर खिलाड़ियों ने हार्दिक की कप्तानी पर उठाए सवाल

trending

View More