भारत के इन दो खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत, गौतम गंभीर के हैं काफी करीब, बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने बताया

भारत के इन दो खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत, गौतम गंभीर के हैं काफी करीब, बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने बताया

3 months ago | 29 Views

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाला है। हालांकि इस बार भारतीय टी20 टीम पूरी बदली हुई नजर आएगी। बतौर कोच गौतम गंभीर पहली बार टीम के साथ जुड़ेंगे। उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिन्होंने भारत को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज को पूरा विश्वास है कि गंभीर अपने कार्यकाल में भारत को शिखर पर ले जा सकते हैं।

गंभीर को भारतीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किए जाने का स्वागत करते हुए गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने कहा कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज में खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की क्षमता है। भारद्वाज को पूरा विश्वास है कि गंभीर भारत को शिखर पर ले जा सकते हैं। भारद्वाज ने यह भी खुलासा किया कि गंभीर ने भारतीय कप्तान रोहित के तेजी से उभरने की भविष्यवाणी की थी।

पीटीआई से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर के बचपन के कोच भारद्वाज ने कहा कि उन्हें लगता है कि गंभीर अपने पहले कोचिंग कार्यकाल में चयन के लिए स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर विचार कर सकते हैं। भारद्वाज ने कहा, ''वह कुलदीप यादव और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को चुन (भारतीय स्क्वॉड) सकता है। वे उनके प्रोडक्ट हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन (आईपीएल 2024 के दौरान) पर भी अपना दांव खेला था। उनका अवलोकन और क्रिकेट कौशल हमेशा शानदार रहा है।"

T20 टीम की कप्तानी की अटकलों के बीच हार्दिक पांड्या का पोस्ट- कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती 

उन्होंने आगे कहा, ''अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने भारत को 2007 और 2011 में दो विश्व कप जिताए। एक खिलाड़ी के तौर पर आपने भारत को दो विश्व कप जिताने में मदद की और फिर केकेआर को तीन आईपीएल खिताब दिलाए। आपको चुनौतियों को स्वीकार करने और उन पर विजय पाने की आदत है।''
कुलदीप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे। उन्होंने कई मैच भी खेले थे। कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 10 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज नवदीप सैन ने आखिरी बार भारत के लिए 2021 में आर.प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन के बैट से विलेज क्रिकेट खेल रहे कुमार संगाकारा, चहल से मांगे पैड, भारतीय क्रिकेटर ने किया रिएक्ट

#     

trending

View More