
IPL 2025 Points Table में मुंबई इंडियंस को घाटा, लखनऊ सुपर जायंट्स को हुआ फायदा; अब ये हैं टॉप 5 की टीमें
1995 years ago | 5 Views
IPL 2025 Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच से आईपीएल 2025 के सीजन के अंकतालिका में टॉप 5 में विराजमान टीमों की सेहत पर कोई असर नहीं हुआ है। सिर्फ दो ही पोजिशन्स में बदलाव देखने को मिला है। दोनों मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ी हैं। मुंबई इंडियंस को हार के बाद नुकसान हुआ है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को जाहिर तौर पर फायदा हुआ है। मुंबई एक पायदान नीचे आ गई है, जबकि लखनऊ की टीम एक पायदान ऊपर चली गई है।
आईपीएल के 18वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में इस समय शीर्ष पर पंजाब किंग्स है, जिसने दो में से दो मुकाबले जीते हैं। इतने ही मैच दिल्ली कैपिटल्स भी जीत चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट पंजाब से थोड़ा कम है। ऐसे में वे दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसने 3 में से दो मैच जीते हैं। चौथे स्पॉट पर गुजरात टाइटन्स है। जीटी ने भी 3 में से दो मैच जीते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप 5 में है, जिसने चार मुकाबले अब तक खेले हैं, लेकिन दो मैचों में जीत हासिल की है।
वहीं, एलएसजी वर्सेस एमआई मैच के बाद मुंबई इंडियंस छठे से सातवें स्थान पर खिसक गई है, जबकि लखनऊ की टीम सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ ने चार में से दो मैच जीते हैं, जबकि एमआई को चार में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। आठवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने तीन में से एक ही मुकाबला जीता है। यही हाल नौवें नंबर पर विराजमान राजस्थान रॉयल्स का है। इसके अलावा सबसे आखिरी पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद है, जो चार में से तीन मुकाबले लगातार हार चुकी है।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!