लॉर्ड शार्दूल ठाकुर ने खोला फोन वाला राज, अनसोल्ड रहने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स में एंट्री की कहानी

लॉर्ड शार्दूल ठाकुर ने खोला फोन वाला राज, अनसोल्ड रहने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स में एंट्री की कहानी

7 days ago | 5 Views

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स मैच के बाद अगर सबसे ज्यादा चर्चा में कोई है तो वह हैं लॉर्ड शार्दूल ठाकुर। आईपीएल की नीलामी तो आपको याद ही होगी। शार्दूल ठाकुर को किसी ने भाव तक नहीं दिया था। लेकिन अब वही शार्दूल दो मैचों में छह विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर बन चुके हैं। आप सोच रहे होंगे कि ऑक्शन में अनसोल्ड में रहने के बाद आखिर शार्दूल की लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में एंट्री हुई कैसे? इस सवाल का जवाब खुद इस ऑलराउंडर ने दिया है। आइए जानते हैं क्या बताया शार्दूल ठाकुर ने।

वह एक खराब दिन
शार्दूल ठाकुर ने कहाकि आईपीएल नीलामी का दिन उनके जीवन का एक खराब दिन था। उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। ऐसे में जब लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से बुलावा आया तो उन्होंने फैसला लेने में एक मिनट की भी देरी नहीं की। शार्दूल ने कहाकि आईपीएल में ऐसा चलता रहता है। दुर्भाग्य से कुछ टीमों में खिलाड़ी घायल हुए। एलएसजी सबसे पहले मेरे पास पहुंची थी, इसलिए मैंने उनका ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। आखिर कौन था, जिसकी कॉल पर शार्दूल लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ गए। इसके जवाब में शार्दूल बताते हैं कि उन्हें जहीर खान ने कॉल किया था।

SRH के खिलाफ ऐसा था प्लान
शार्दूल ठाकुर ने कहाकि मेरे लिए मैच जीतना अहम है। मैं विकेट या रन का कॉलम नहीं देखता। मैं बस एक मैच जीतने वाला इंपैक्ट क्रिएट करना चाहता हूं। उन्होंने कहाकि एसआरएच के बल्लेबाज गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं। ऐसे में गेंदबाजों को भी बल्लेबाजों पर टूट पड़ने की जरूत है। इस टीम के खिलाफ यही हमारा प्लान था। गौरतलब है कि दो मैचों में शार्दूल ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की है, उसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा है। लोग भड़के हुए हैं कि आखिर नीलामी में टीम मालिकों ने उन्हें इग्नोर कैसे कर दिया।

लगातार गेंदों में िकेट
लखनऊ सुपर जायंट्स का यह दूसरा मैच था। इससे पहले, दिल्ली के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि वहां पर भी शार्दूल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की थी और दो गेंदों में दो विकेट चटका दिए थे। एसआरएच के खिलाफ भी उन्होंने दूसरे ही ओवर में दो लगातार गेंदों पर पहले अभिषेक शर्मा और फिर पिछले मैच में शतक लगाने वाले ईशान किशन को चलता कर दिया। इसके अलावा उन्होंने दो अन्य विकेट भी लिए। इस तरह मैच में उनकी गेंदबाजी का आंकड़ा 34 रन देकर चार विकेट रहा।

ये भी पढ़ें: LSG का ‘प्रिंस’; ट्रैविस हेड के होश उड़ा लूटी टीम मालिक संजीव गोयनका की वाहवाही, कौन है गेंदबाज

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सनराइजर्सहैदराबाद     # लखनऊसुपरजायंट्स     # आईपीएल2025    

trending

View More