लिजेल ली ने WBBL में काटा गर्दा, 150 रन जड़कर रचा गजब का कीर्तिमान; बनाए ये दो वर्ल्ड रिकॉर्ड
11 days ago | 5 Views
साउथ अफ्रीका की धाकड़ बल्लेबाज लिजेल ली ने रविवार को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2024 में गर्दा काटा। उन्होंने होबार्ट हरिकेंस बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स मैच में नाबाद 150 रन बनाए और गजब का कीर्तिमान रचा। होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा लिजेल ने सिडनी के मैदान पर 75 गेंदों का सामना किया, जिसमें 12 चौके और 12 छक्के लगाए। यह डब्ल्यूबीबीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी है। लिजेल ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस का रिकॉर्ड तोड़ा है। हैरिस ने पिछले साल डब्ल्यूबीबीएल में 59 गेंदों में 12 चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 136 रन जुटाए थे।
लीजेल ने बनाए ये दो वर्ल्ड रिकॉर्ड
32 वर्षीय लिजेल ने डब्ल्यूबीबीएल में कारनामा अंजाम देने के अलावा दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में फुल मेंबर नेशन महिला खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लिजेल साथ ही एक महिला टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में भी हैरिस (11 सिक्स) को पछाड़ा। मैच की बात करें तो लिजेल की दमादार पारी के दम पर होबार्ट हरिकेंस ने टॉस गंवाने के बाद 203/3 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 131 पर सिमट गई। हरिकेंस ने 72 रनों से जीत दर्ज की।
WBBL इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
150* - लिजेल ली
136* - ग्रेस हैरिस
114* - स्मृति मंधाना
114 - एश्ले गार्डनर
112* - एलिसा हीली
लिजेल ने अपनी ऐतिहासिक पारी के बारे में चैनल सेवन से कहा, ''मैं अपनी टीम के सभी सदस्यों को श्रेय देना चाहूंगी, जिन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा। जब मैं खुद पर संदेह कर रही थी, तब वे मेरे साथ थीं।" गौरतलब है कि लिजेल ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने दो टेस्ट, 100 वनडे और 82 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें क्रमश: 42, 3315 और 1896 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान चार शतक और 36 अर्धशतक लगाए।
ये भी पढ़ें: सीरीज गंवाने के बाद AUS को लगा बड़ा झटका, कूपर कोनोली चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहरHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# लिज़ेलली # दक्षिणअफ़्रीका