ध्यान से सुनो बाबर आजम, पाकिस्तान टीम का कोच बनते ही गैरी कर्स्टन ने दिया ट्रॉफी वाला टारगेट

ध्यान से सुनो बाबर आजम, पाकिस्तान टीम का कोच बनते ही गैरी कर्स्टन ने दिया ट्रॉफी वाला टारगेट

4 months ago | 24 Views

Gary Kirsten: पाकिस्तान का कोच बनते ही गैरी कर्स्टन ने बाबर आजम के लिए टारगेट सेट कर दिया है। कर्स्टन ने कहा है कि पाकिस्तान टीम को अगले तीन साल में तीन आईसीसी ट्रॉफी में से एक तो जीतनी ही होगी। इसमें जून में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप, 2025 वनडे चैपियंस ट्रॉफी और भारत में 2026 में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप शामिल है। इसमें से 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान ही होस्ट करने वाला है। फिलहाल आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के मेंटर गैरी कर्स्टन रविवार को पाकिस्तान के वनडे और टी-20 टीम के कोच नियुक्त किए गए हैं। उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे से पहले 22 मई से अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

पूछा गया था सवाल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पॉडकास्ट में कर्स्टन से अपने कार्यकाल के दौरान टारगेट के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा कि मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। यदि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है तो हमारे पास हमेशा ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका होगा। इसलिए मेरे लिए यह समझना वास्तव में महत्वपूर्ण होगा कि टीम अभी कहां हैं और टीम को शीर्ष पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होने के लिए कहां जाने की जरूरत है। कर्स्टन ने स्वीकार किया कि जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए उनके पास समय की कमी है क्योंकि उन्हें आईपीएल में अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी होगी।

अजहर महमूद की तारीफ
कर्स्टन ने बताया कि अंतरिम मुख्य कोच के रूप में अजहर महमूद बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हम इस समय बातचीत कर रहे हैं। मैं टीम को समझ रहा हूं और वे कैसे खेल रहे हैं। मैं उन्हें खेलते हुए देख रहा हूं, जो शानदार है। कर्स्टन ने कहा कि यह मेरे लिए एक त्वरित बदलाव होने जा रहा है इसमें कोई संदेह नहीं है। हमें बस इसे स्वीकार करना होगा। लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम अगले तीन हफ्तों के दौरान टीम में कुछ ढांचा बना सकते हैं। कर्स्टन के अनुसार पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग के शीर्ष चार से पांच पद में से एक है। दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ काम करने का प्रस्ताव उन्हें आकर्षित कर रहा था।

ये भी पढ़ें: happy birthday rohit sharma: वो ओपनर जिसके नाम से थर-थर कांपते हैं गेंदबाज, पुल शॉट जड़ना है उनके बाएं हाथ का खेल

trending

View More