श्रेयस अय्यर की तरह ईशान किशन की भी हो रही भारतीय क्रिकेट में वापसी, कप्तानी के लिए भी हैं दावेदार

श्रेयस अय्यर की तरह ईशान किशन की भी हो रही भारतीय क्रिकेट में वापसी, कप्तानी के लिए भी हैं दावेदार

3 months ago | 28 Views

ईशान किशन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे घरेलू क्रिकेट खेलकर ही खुलेंगे, ये बात उन्हें चाहे देरी से ही सही मगर अब समझ आ गई है। इस विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज ने खुद को झारखंड की ओर से आगामी घरेलू सत्र के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी बार नीली जर्सी पहनने वाले ईशान किशन ने पिछले दिनों बीसीसीआई से बगावत करने की कोशिश की थी। उन्होंने पिछले साल साउथ अफ्रीका टूर को बीच में ही मानसिक थकान का हवाला देकर छोड़ दिया था। इसके बाद वह देश विदेश में घूमते और कई इवेंट में हिस्सा लेते नजर आए थे। जब बोर्ड ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा तो भी उन्होंने नहीं सुनी और सीधा आईपीएल खेले। ईशान किशन की इस हरकत से खफा बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ही बाहर कर दिया था। 

ईशान किशन के अलावा श्रेयस अय्यर को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया था, मगर इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेलकर बोर्ड से माफी मांग ली थी।

श्रेयस अय्यर के बारे में भी कुछ रिपोर्ट्स आईं थीं कि वह कमर की चोट का बहाना देकर घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, मगर वह आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ईशान ने आगामी घरेलू सत्र के लिए खुद को उपलब्ध बताया है और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने 26 वर्षीय खिलाड़ी को 25 प्री-सीजन संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है। ईशान ने कथित तौर पर घरेलू क्रिकेट में खेलने का फैसला अपने कुछ 'शुभचिंतकों और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं' की सलाह के बाद लिया है। ईशान को झारखंड की कप्तानी का भी प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।

पिछले साल ईशान बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के स्पष्ट निर्देशों के खिलाफ जाकर पूरा डोमेस्टिक सीजन मिस किया था। वहीं आईपीएल की तैयारी उन्होंने बड़ौदा की एक अकादमी में हार्दिक पांड्या के साथ की थी।

इस वजह से उन्हें बीसीसीआई के स्ट्रेल कॉन्ट्रैक्ट से तो हाथ धोना ही पड़ा था साथ ही उन्हें अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं मिली थी। इस आईसीसी इवेंट को जीतकर भारत ने 13 साल के सूखे को खत्म किया था।

वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान ने जुलाई 2021 से नवंबर 2023 के बीच भारत के लिए दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित शर्मा आज तोड़ेंगे पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में होंगे शामिल

#     

trending

View More