रोहित-कोहली और जडेजा की तरह T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद न्यूजीलैंड की ये तिकड़ी लेगी संन्यास?

रोहित-कोहली और जडेजा की तरह T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद न्यूजीलैंड की ये तिकड़ी लेगी संन्यास?

2 months ago | 5 Views

न्यूजीलैंड ने रविवार, 20 अक्टूबर की रात वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत अपनी 15 साल पहले अधूरी रह गई ख्वाहिश को पूरा किया। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन 2009 में खेला गया था, तब कीवी टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी, मगर खिताबी मुकाबले में उन्हें इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2010 में खेले गए दूसरे एडिशन में भी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, मगर तब भी वह खिताब जीतने से चूक गई थी और वेस्टइंडीज ने उन्हें हराया था।

इन दोनों ही फाइनल का हिस्सा न्यूजीलैंड की सीनियर प्लेयर्स सुजी बेट्स और सोफी डिवाइन थी। अब 15 साल बाद जब कीवी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है तो इन दोनों दिग्गजों के साथ ली ताहुहु के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

ये तीनों न्यूजीलैंड की क्रिकेटर वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली सबसे उम्रदराज महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। जी हां, सुजी बेट्स की उम्र 37 साल है तो सोफी 35 और ताहुहु 34 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा बनीं।

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी-

37 वर्ष 34 दिन - सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड) 2024 में

35 वर्ष 49 दिन - सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) 2024 में

34 वर्ष 27 दिन - ली ताहुहु (न्यूजीलैंड) 2024 में

33 वर्ष 269 दिन - क्लेयर टेलर (इंग्लैंड) 2009 में

33 वर्ष 164 दिन - शेली निश्चे (ऑस्ट्रेलिया) 2010 में

इन खिलाड़ियों की उम्र देख अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट हो सकता है और जल्द ही युवा खिलाड़ियों के लिए जगह खाली करने के लिए सुजी बेट्स, सोफी डिवाइन और ली ताहुहु रिटायरमेंट का ऐलान कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: बाबर आजम को ड्रॉप किए जाने पर सवाल उठाने वाल फखर जमां भी हो सकते हैं टीम से बाहर, सामने आई वजह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More